scriptAdditional Director office : 40 हजार वर्गफीट में बनेगा एडी ऑफिस का नया भवन, 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत | Additional Director office: New building be built in 40 thousand squar | Patrika News
जबलपुर

Additional Director office : 40 हजार वर्गफीट में बनेगा एडी ऑफिस का नया भवन, 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत

Additional Director office : 40 हजार वर्गफीट में बनेगा एडी ऑफिस का नया भवन, 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत
 

जबलपुरAug 19, 2023 / 12:31 pm

Lalit kostha

Additional Director office

Additional Director office

जबलपुर. शहर में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय का नया भवन पचपेढ़ी में बनेगा। खास बात यह है कि इस भवन के मॉडल को प्रदेश के अन्य संभाग में अपनाया जाएगा। संभाग के जिलों के सभी काम एक छत के नीचे हो सकेंगे। इससे उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं, विभागीय कार्यों को तेजी से निपटाया जा सकेगा। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था।

अभी दो जगह संचालित

संभाग के आठ जिलों का दायित्व इस कार्यालय के पास है। सीमित जगह होने के कारण दो जगह से कार्यालय की व्यवस्था संचालित की जा रही है। प्रशासनिक कार्य पचपेढ़ी स्थित एनसीसी कार्यालय के पास बने पुराने दफ्तर में चल रहा है। लीगल सेल महाकोशल कॉलेज में संचालित की जा रही है। इस कारण विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n7x7h

आदर्श होगा भवन

नया भवन 40 हजार वर्गफीट में तैयार होगा। इसके लिए 4.5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। समन्वयक डॉ. सुनील बाजपेयी ने बताया कि ग्राउंड प्लस वन में बनने वाला यह भवन संभाग के लिए आदर्श भवन होगा। इसमें हर सेक्शन के लिए अलग कार्यालय, मीटिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल, कॉमन रूम और लीगल सेल का दफ्तर होगा। यहां से जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, कटनी और सिवनी जिले का कार्य चलेगा।

जबलपुर में एडी भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके मॉडल को प्रदेश के सभी संभागों में अपनाया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
– डॉ. रंजना मिश्रा, ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग

Hindi News / Jabalpur / Additional Director office : 40 हजार वर्गफीट में बनेगा एडी ऑफिस का नया भवन, 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत

ट्रेंडिंग वीडियो