scriptफिल्मी स्टाइल में कोर्ट से आरोपी फरार, ऐसा चकमा दिया की हैरान रह गई पुलिस | accused escaped from jabalpur district court in filmy style police surprised | Patrika News
जबलपुर

फिल्मी स्टाइल में कोर्ट से आरोपी फरार, ऐसा चकमा दिया की हैरान रह गई पुलिस

पुलिस कस्टडी के बीच कोर्ट से आरोपी के फरार होने पर पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

जबलपुरDec 14, 2023 / 08:32 pm

Faiz

news

फिल्मी स्टाइल में कोर्ट से आरोपी फरार, ऐसा चकमा दिया की हैरान रह गई पुलिस

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला कोर्ट पेशी पर आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस कस्टडी के बीच कोर्ट से आरोपी के फरार होने पर पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

 

आपको बता दें कि शहर की हनुमानताल थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी को जिला कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी के मामले के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज जिला कोर्ट में पेश किया था।

 

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी के पुलिस सुरक्षा से कोर्ट के भीतर से फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ओमती थाना पुलिस द्वारा संबंधित इलाकों में दबिश देकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jabalpur / फिल्मी स्टाइल में कोर्ट से आरोपी फरार, ऐसा चकमा दिया की हैरान रह गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो