आपको बता दें कि शहर की हनुमानताल थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी को जिला कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी के मामले के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज जिला कोर्ट में पेश किया था।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी के पुलिस सुरक्षा से कोर्ट के भीतर से फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ओमती थाना पुलिस द्वारा संबंधित इलाकों में दबिश देकर आरोपी की तलाश की जा रही है।