script#2JUNE की रोटी गूगल और सोशल मीडिया के टॉप सर्च पर छाई, ये है असली कहानी | #2june ki roti real story in hindi | Patrika News
जबलपुर

#2JUNE की रोटी गूगल और सोशल मीडिया के टॉप सर्च पर छाई, ये है असली कहानी

#2JUNE गूगल पर सबसे ज्यादा हो रही सर्च, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

जबलपुरJun 02, 2018 / 09:57 am

Lalit kostha

2 june ki roti history in hindi,

2 june ki roti history in hindi,

जबलपुर। इंसान को हर कुछ आसानी से मिल जाता है, लेकिन मुश्किल से मिलती है तो दो जून की रोटी… आज दो जून की रोटी खा ही लीजिए, फिर पता नहीं ये पल मिले या न मिले… सुनने में यह किसी फिल्म के डायलॉग ही लगते हैं, लेकिन असल में सिटी सोशल मीडिया पर दो जून के लिए इस तरह के फनी कोटेशन वाले मैसेज काफी टे्रंड कर रहे है। जून की दो तारीख का वैसे तो किसी विशेष दिवस से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बाद भी २ जून की रोटी को लोग काफी फनी अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। २ जून का २ वक्त से कोई संबंध नहीं, लेकिन इसके बाद भी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया इसे फन डे के रूप में सेलिब्रेट करता आ रहा है।

about-

सिटी यंगस्टर्स के बीच फन के लिए शेयर की जाती है दो जून से रिलेटेड पोस्ट, बन चुका है स्पेशल डे
सोशल मीडिया के टॉप सर्च पर छाई 2 जून की रोटी

एक दिन पहले ही ट्रेंड हुआ 2जून
सोशल मीडिया के हर माध्यम के जरिए एक दिन पहले से ही २ जून की रोटी टें्रड होना शुरू हो चुका था। इसके लिए ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के मीडियम्स के जरिए दो जून की रोटी ट्रेंड कर रही थी। इसमें सिटी यंगस्टर्स द्वारा २ जून का वेलकम करने के लिए फनी अंदाज में इमेज और कोटेशन शेयर किए गए। यह १ जून को टॉप सर्च में भी शुमार रहा।

इस तरह के ट्रेंड मैसेज
– 45 डिग्री टेम्प्रेचर में आराम मिले न मिले, लेकिन दो जून की रोटी जरूर मिलनी चाहिए।
– रोजाना हम दो जून की रोटी पकाते हैं, लेकिन दो जून की रोटी हमें पका रही है।
– 2 जून की रोटी बमुश्किल से मिलती है इसलिए खाइए जरूर
– 2 जून की रोटी सभी के नसीब में नहीं होती
– फूली हुई रोटियों की इमेज पर लिखा दो जून की रोटी बन चुका है

हास्य-व्यंग्य दिवस
2 जून लोगों के लिए एक हास्य और व्यंग्य दिवस के रूप में बन चुका है। 2 जून की रोटी दरअसल एक मुहावरे के रूप में मशहूर है, जिसका मतलब दो वक्त की रोटी मिलने से है। सोशल मीडिया के बदलते ट्रेंड के बीच अब लोगों द्वारा 2 जून आते ही तरह-तरह के फनी मैसेज २ तारीख को 2 जून से जोड़ते हुए शेयर किए जाने लगते हैं। इस बीच लोगों को हंसने के बहाने खोजने के लिए इस तरह के मैसेज को शेयर करने की एक वजह भी
मिल जाती है।

Hindi News / Jabalpur / #2JUNE की रोटी गूगल और सोशल मीडिया के टॉप सर्च पर छाई, ये है असली कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो