scriptकोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने | Virat Kohli's name is a big achievement,Became the second player to score 5,000 runs in IPL | Patrika News
आईपीएल

कोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने विराट कोहली।
सुरेश रैना के नाम दर्ज है सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड।
IPL इतिहास में अबतक दो खिलाड़ियों ने ही 5000 रन से अधिक रन बनाए हैं।

Mar 29, 2019 / 06:31 am

Anil Kumar

RCB के कप्तान विराट कोहली

कोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

नई दिल्ली। अपने बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फेन्स के दिलों में राज करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गया है। दरअसल आईपीएल के 12वें संस्करण के सातवें मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए। आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले इसी संस्करण में चेन्नई सुपरकिंग्स की और से खेलते हुए सुरेश रैना ने पांच हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने 165 मैचों की 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि कोहली अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL-12: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने तोड़ा वार्नर का रिकॉर्ड, बनाया सबसे तेज 4000 रन

IPL में रन बनाने के मामले में रैना पहले नंबर पर

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में भले ही हार के साथ रॉयल चेलैंजर बेंगलुरु को शुरुआत करनी पड़ी और अब गुरुवार को भी मुंबई इंडियन्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी लेकिन कप्तान कोहली के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रनों के मामले में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर हैं। रोहित ने 175 मैचों की 170 पारियों में 4555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं। रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। मालूम हो कि सुरेश रैना अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / IPL / कोहली के नाम ‘विराट’ उपलब्धि दर्ज, IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ट्रेंडिंग वीडियो