scriptIPL 2019: चीयरलीडर्स ने आईपीएल को बनाया आकर्षण का केंद्र, ये है एक दिन की कमाई | IPL Famous for Cheerleaders Entry 6 to 10 thousand per Day income | Patrika News
आईपीएल

IPL 2019: चीयरलीडर्स ने आईपीएल को बनाया आकर्षण का केंद्र, ये है एक दिन की कमाई

2008 आईपीएल से ही चीयरलीडर्स टूर्नामेंट में नजर आ रही हैं
6 से 10 हजार रुपए मिलते हैं एक दिन के
बीच में विवादों में भी रही थीं चीयरलीडर्स

Apr 20, 2019 / 10:41 am

Kapil Tiwari

IPL Cheerleaders

IPL Cheerleaders

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। वहीं इसमें ग्लैमरस का तड़का लगने के बाद लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। आईपीएल में ग्लैमरस का तड़का लगाने का काम होता है चीयरलीडर्स का। 2008 में जब आईपीएल आया तो चीयरलीडर्स की वजह से ये आकर्षण का केंद्र अधिक बना। चीयरलीडर्स धीरे- धीरे दर्शको को लुभाने लगी।

चीयरलीडर्स ने IPL को किया लोकप्रिय

आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण इसमें चीयरलीडर्स का होना भी बताया जाता है। आईपीएल की हर टीम के साथ चीयरलीडर्स भी जुड़ी हुई होती हैं, जो मैच के दौरान खिलाड़ियों का और दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। चीयरलीडर्स खिलाड़ियों के चौके-छक्के मारने पर और साथ ही साथ विकेट लेने पर भी टीम के थीम सॉंग पर डांस के मूव्स दिखा कर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करती है।

बीच में चीयरलीडर्स के कपड़ों पर हुआ था विवाद

आईपीएल के लिए चीयरलीडर्स को दुनियाभर से बुलाया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास देश ऐसे हैं जहां से चीयरलीडर्स आती हैं। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो उसके साथ पहली बार क्रिकेट जगत में चीयरलीडर्स का आगमन हुआ। शुरू में चीयरलीडर्स का बहुत विरोध किया गया क्योंकि चीयरलीडर्स छोटे- छोटे कपड़ो में आकर्षक डांस मूव्स करती थी। विरोध के बाद कुछ टीमों ने अपने चीयरलीडर्स को अपने राज्य के पारंपरिक वेश में पेश करना शुरू कर दिया और उनके डांस को भी स्थनीय डांस में बदल दिया, लेकिन ये फ़ॉर्मूला अधिक दिनों तक नहीं चला और फिर से चीयरलीडर्स छोटे और आकर्षक कपड़ो में टीम के थीम सॉंग पर ही डांस करने लगी।

6 से 10 हजार रुपए दिए जाते हैं चीयरलीडर्स को

चीयरलीडर्स बनने के लिए भी लड़कियों को मेहनत करनी होती है। चीयरलीडर बनने के लिए प्रोफेशनल डांसर होने के साथ-साथ जिमनास्ट आना भी जरुरी होता है। इस प्रोफेशन को बहुत ही ख़तरनाक माना जाता है। कुछ देशों में तो इसे खेल का भी दर्जा दिया गया है। आईपीएल में एक चीयरलीडर को 6000 से 10000 रुपए तक पेड किया जाता है।

Hindi News / IPL / IPL 2019: चीयरलीडर्स ने आईपीएल को बनाया आकर्षण का केंद्र, ये है एक दिन की कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो