शाहिद अफरीदी का कहना है कि टी20, इंटरनेशनल क्रिेकेट को प्रभावित कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और हाल ही दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया। वहीं दोनों टीमों के बीच जल्द ही टी20 सीरीज खेली जाएगी।
आईपीएल की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज छोड़ने को लेकर शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए सीरीज छोड़ने की अनुमति दे दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि इस पर विचार करने की जरूरत है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को टी20 लीग किस तरह से प्रभावित है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हाल ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, और क्रिस मॉरिस इस सीरीज का तीसरा मैच छोड़कर अपनी आईपीएल टीमों में शामिल होने के लिए भारत आ गए।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2—1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने सीरीज में पहला और तीसरा मैच जीता। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने लगातार दूसरा शतक बनाया। फाइनल मैच में फखर ने 101 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 94 रन बनाए। पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 292 पर ऑल आउट हो गई।