scriptफ्रंटलाइन वर्कर्स के सपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2021 के शेष मैच खेलेगी नीली जर्सी पहनकर | IPL 2021-RCB to play in blue jersey in support of frontline workers | Patrika News
आईपीएल

फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2021 के शेष मैच खेलेगी नीली जर्सी पहनकर

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने को कहा कि यह हमारे देश के लिए कठिन समय है। वायरस के प्रसार के साथ जो हो रहा है वह वाकई बेहद चिंतित है।

May 03, 2021 / 12:13 pm

Mahendra Yadav

rcb.png

Virat kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बैंगलोर और अन्य शहरों में वेंटिलेटर की 100 इकाइयां और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की 100 इकाइयां दान करेगा। फ्रेंचाइजी ने इसके लिए गेट इंडिया फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। आरसीबी कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए अपना सपॉर्ट देने के लिए आईपीएल के आगामी मैचों में नीली जर्सी पहनकर खेलेगी। इस जर्सी के जरिए बैंगलोर की टीम पीपीई किट पहनने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए अपना सपोर्ट जताना चाहेंगे।
टीम नीलाम करेगी जर्सी
यह नीली जर्सी, बीमारी से लड़ने के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर संदेश देगी। आरसीबी साथ ही पैसे जुटाने के लिए सभी हस्ताक्षर की हुई नीली जर्सी की नीलामी करेगी। एबी डीविलियर्स और ग्लैन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों से शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले लीग के 30वें मैच में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें— IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स का यह गेंदबाज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देगा अपने आईपीएल वेतन का 10 फीसदी हिस्सा

rcb_2.png
देश के लिए कठिन समय
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने को कहा कि यह हमारे देश के लिए कठिन समय है। वायरस के प्रसार के साथ जो हो रहा है वह वाकई बेहद चिंतित है। यह केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए हैं, जो हम मानवता को बचाने की उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उन्हें सलाम करते हैं और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना चाहते हैं। हम वो चीज करेंगे जो इस लड़ाई को लड़ने में मदद करे।
यह भी पढ़ें—IPL 2021: पंजाब किंग्स को झटका, कप्तान के.एल राहुल अस्पताल में भर्ती, जल्द होगी सर्जरी

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च किए 75 करोड़
बता दें कि पिछले साल महामारी की शुरूआत के बाद से आरसीबी की मूल कंपनी, डियाजियो इंडिया ने करीब 30,0000 लीटर सैनिटाइजर वितरित किया है और बीमारी के खिलाफ लड़ाई में 75 करोड़ रुपये का खर्च किए हैं। वहीं इस सीजन में आईपीएल में खेल रहे कई खिलाड़ियों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है।
यह भी जानें –IPL 2021 Points Table

यह भी जानें –IPL 2021 Purple Cap Holders List

यह भी जानें –IPL 2021 Orange Cap Holders List

Hindi News / IPL / फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2021 के शेष मैच खेलेगी नीली जर्सी पहनकर

ट्रेंडिंग वीडियो