IPL 2021: रोहित पर भारी पड़ेंगे कोहली, इन 3 कारणों के चलते पहला मैच जीतेगी आरसीबी
महंतेश जीके ने जय शाह का जताया आभार
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ओपनिंग सेरेमनी में दिव्यांग क्रिकेट परिषद (divyang cricket council of india) के सदस्यों को न्यौता भेजा है। इस निमंत्रण के बाद दिव्यांग क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष महंतेश ने जय शाह (jay shah) का आभार जताया है।
IPL 2021: इन 6 खिलाड़ियों ने आईपीएल में किया बल्लेबाजों सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड, 4 भारतीयों ने मारी बाजी
जय शाह दिव्यांग को बढ़ा रहे हैं आगे
दिव्यांग क्रिकेट परिषद अध्यक्ष महंतेश ने जय शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में बुलाने के लिए जय शाह का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने जबसे बोर्ड में पद संभाला हैं वह दिव्यांग क्रिकेट को आगे बढ़ा रहे हैं।
IPL 2021: कभी धोनी और वॉर्न को जिताई ट्रॉफी, नोटों की हुई बारिश, अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं ये 5 क्रिकेटर
ये गेस्ट होंगे शामिल
बता दें कि बीसीसीआई के ओपनिंग सेेरेमनी में दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष महंतेश जीके, उपाध्यक्ष सुमित जैन, महासचिव रवि चौहान, रिटायर्ड अभय प्रताप सिंह और कोषाधंयक्ष जोन डेविड शामिल होंगे। जय शाह ने इस बार आईपीएल आईपीएल 2021 की ओपनिंग सेरमनी का आयोजन शाम 6:30 बजे से किया जाएगा तो वहीं पर मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।
आइए जानें- IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
आइए जानें- IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021-Rajasthan Royals squad and Players list
आइए जानें- IPL 2021- Kolkata Knight Riders Squad and Players list