बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पारिवारिक कारणों की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें टीम में रखा। इसके साथ ही वोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी इंग्लैंड टीम में थे। हालांकि रोटेशन नीति की वजह से वे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। बता दें कि वोक्स ने नवंबर 2015 के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में 2 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 30 मई को है। वोक्स का कहना है कि वे लॉर्ड्स में खेलना चाहते हैं, लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के फाइनल में पहुंचती है तो वे टेस्ट मैच को भी मिस करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल के फाइनल में खेलने का मौका वे मिस नहीं करना चाहते क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। वोक्स ने कहा कि हो सकता है कि इसके लिए मुझे टेस्ट छोड़ना पड़े। उनका कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन पर भरोसा रखा है और वे उसका बदला चुकाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने आईपीएल से हमेशा सीखा।
वोक्स ने एक बयान में कहा कि अगर वे दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं तो वे इस बारे में कोच रिकी पोंटिंग से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड भी चाहता है कि हम आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा खेलें। बता दें कि कुछ दिन पहले इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर ने भी ऐसा ही बयान दिया था। जोस बटलर ने कहा था कि वे भारत में हैं और आईपीएल पूरा करने के बाद ही वापस जाएंगे। ऐसे में हो सकता है कि वे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं।