यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB
फैंस को पसंद आ रहा है वॉर्नर की बेटियों का स्कैच
वॉर्नर की बेटी का यह दिल छू लेना वाला पोस्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद आया है। वॉर्नर का यह पोस्ट उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ना केवल इसे लाइक कर रहे हैं, बल्कि जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि वॉर्नर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और खासकर भारत में फिलहाल उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। उनके फैंस उन्हें कप्तानी पद से हटाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जता रहे हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद वह खेल भावना दिखाते बार-बार खिलाडिय़ों के लिए पानी की बोटल और बैट लेकर आए थे।
ऋद्धिमान शाह और अमित मिश्रा भी निकले कोरोना पॉजिटिव
आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने पर लगी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद विदेशी खिलाडिय़ों की वापसी का तरीका ढूंढ लेगा।
बीसीसीआई पर विदेशी खिलाडिय़ों को पूरा भरोसा
बीसीसीआई पहले ही विदेशी खिलाडिय़़ों को सुरक्षित वापसी का भरोसा दिला चुका है और विदेशी खिलाडिय़ों को भी बीसीसीआई पर पूरा भरोसा है। बता दें कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के 14, न्यूजीलैंड के 10 और इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी बचे हैं। दक्षिण अफ्रीका के 11, वेस्टइंडीज के 9 और अफगानिस्तान 3 और बांग्लादेश के 2 खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस स्थिति से निपटने में बीसीआई की क्षमता पर भरोसा जताया है।