मुजीब का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले आईपीएल में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था। उन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। तीसरे नंबर पर सरफराज खान हैं। उन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण किया था। चौथे और पांचवें नंबर पर प्रदीप सांगवान और वाशिंगटन सुंदर हैं। इन्होंने क्रमश: 17 साल 179 दिन और 17 साल 199 दिन में पदार्पण किया था।
पहला मैच नहीं रहा अच्छा
इस गुगली गेंदबाज की घरेलू टीम बंगाल है। उन्होंने अब तक मात्र नौ लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 11 विकेट लिए है, जबकि 4 टी-20 मैचों में चार विकेट मिले हैं। यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाज भी कर लेता है। हालांकि गेंदबाजी के लिहाज से उनके लिए आईपीएल का अपना पहला मैच अच्छा नहीं रहा। बेयरेस्टो और वार्नर की तूफानी बल्लेबाजी के आगे उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे बिना कोई विकेट लिए 56 रन लुटा दिए। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने हाथ दिखाया। ढह चुकी बेंगलोर की पारी को 100 रन पार पहुंचाने में मदद पहुंचाई। 24 गेंद पर उन्होंने 19 रन बनाया।
नीलामी में 1.5 करोड़ में बिके
आईपीएल-12 की नीलामी में बर्मन का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था। लेकिन उनकी क्षमता पर कई फ्रेंचाइजी टीम ने भरोसा दिखाया और उनकी ऊंची बोली लगी। नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी के बाद प्रयास ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी कीमत मिलेगी। वह शेन वॉर्न की गेंदबाजी के मुरीद हैं। उन्होंने बताया था कि वह वॉर्न की बॉलिंग का वीडियो देख-देख कर बड़े हुए हैं।