अपने आधिकारिक बयान में जूम टेक्नोलॉजी ( Zoom Technology ) ने कहा है किस कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट बैंक आई टी , लीगल और एचआर डिपार्टमेंट बेंगलुरु से काम करेगा इसके साथ ही रूम ने कहा कि इन ऑपरेशंस की शुरुआत होने के साथ ही हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा । कंपनी का कहना है कि फायरिंग होने के तुरंत बाद महामारी को देखते हुए कर्मचारी work-from-home यानी घर से ही काम करेंगे ।
कंपनी ने अपने एक्सपेंशन प्लान उस वक्त जाहिर किए हैं जबकि कंपनी चीन से अपने संबंधों के चलते अफवाहों की शिकार हो रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित जिओमीट एप ( Jio Meet App ) से भी इसको काफी कंप्टीशन मिल रहा है ।अच्छी बात यह है कि रूम इन सभी परिस्थितियों से चुनौती की तरह लड़ रहा है ना कि युद्ध ,बल्कि आज भी कंपनी भारत सरकार के साथ हो रही अपनी बातचीत को लेकर सकारात्मक है।
शंकरलिंगम ने अपने ब्लॉग में पहले भी कहा है कि कंपनी भारत में स्टेकहोल्डर्स से आने वाले महीनों के दौरान बातचीत करना चाहती है कि वे कुछ मुख्य चीजों जैसे डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया को समर्थन करना चाहती है।