scriptपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच रोज होगी ‘उड़ान’ | 'Udaan' daily between PM Modi's constituency Varanasi to Bhubaneswar | Patrika News
उद्योग जगत

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच रोज होगी ‘उड़ान’

उड़ान योजना के तहत इंडिगो ने शुरू की सेवा
अगले दो महीनों में 6 नए रूट्स पर होगी शुरूआत

Jan 04, 2020 / 12:14 pm

Saurabh Sharma

indigo airlines

IndiGo profits up 168 percent amidst Air India’s disinvestment process

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उड़ान योजना ( UDAAN Yojana ) के तहत भुवनेश्वर डेली फ्लाइट की शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट की शुरूआत इंडिगो एयरलाइन ( Indigo Airline ) ने की है। एयरलाइन का कहना है कि अगले दो महीनों में 6 रूटों तक फ्लाइट शुरू कर दिए जाएंगे। इन नए रूटों में प्रयागराज से गोरखपुर, आइजोल से अगरतला और वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 10 दिन 82 पैसे मंहगा हुआ पेट्रोल, डीजल में हुआ इतना इजाफा

कम होता है किराया
एयर सर्विस विस्तार के लिए उड़ान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एयरलाइन कंपनियों को इनसेंटिव दिए जाते हैं। इन सर्विस रूट्स पर किराया कम रहता है और पूरी सुविधाएं दी जाती हैं। इस योजना मूल मकसद यह है कि पूरे देश में हवाई सेवा का जाल बिछाया जा सके। इन सेवाओं का फायदा देश के सभी लोगों को हो।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव से पहले लोगों को बड़ा तोहफा, अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को मिली रजिस्ट्री

फरवरी तक इन रूटों पर शुरू होगी सेवा
इंडिगो ने जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी तक कोलकाता से गोरखपुर, गोरखपुर से कोलकाता, कोलकाता से पटना, पटना से कोलकाता, आइजोल से गुवाहाटी, गुवाहाटी से आइजोल, वाराणसी से गुवाहाटी और गुवाहाटी से वाराणसी रूट पर भी रोजाना हवाई सेवा शुरू करेगी।

Hindi News / Business / Industry / पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच रोज होगी ‘उड़ान’

ट्रेंडिंग वीडियो