मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की दोगुनी है अरामको की कुल कमाई
कंपनी की तरफ से जारी की गई इस वित्तीय डेटा के मुताबिक, सऊदी अरामको ने साल 2018 में करीब 111 अरब डॉलर (करीब 7.66 लाख करोड़ रुपए) का मुनाफा कमाया है। वहीं, एप्पल ने वित्त वर्ष 2018 में करीब 59.53 अरब डॉलर की कमाई की थी। भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स यानी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति भी 50 अरब डॉलर से कम है। पूरी दुनिया में 100 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति केवल एक ही शख्स की है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 131 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
इतनी कमाई के बाद भी मूडीज ने नहीं दी है बेहतर रेटिंग
सऊदी अरामको ने यह जानकारी 10 अरब डॉलर बॉन्ड सेल के संबंध में जारी किया है। कंपनी इस बॉन्ड सेल का इस्तेमाल सऊदी अरब पेट्रोकेमिकल कंपनी के लिए करेगी। इस कंपनी में सऊदी अरामको करीब 70 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है। दिलचस्प बात है कि इतने जबरदस्त मुनाफे के बावजूद भी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इस कंपनी को टॉप क्रेडिट रेटिंग नहीं दी है। मूडीज का कहना है कि यह कंपनी अपने देश के अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से निर्भर है, ऐसे में कंपनी की वित्तीय हालत अस्थिर रह सकते हैं। मूडीज ने सउदी अरामको को ए1 रेटिंग ही दिया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।