दरअसल अब लोन लेना आसान हो जाएगा जिसकी वजह से रियल एस्टेट ( Real Estate ) में बूम आने की उम्मीद है। ANAROCK Property Consultants के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि रियल एस्टेट सहित सभी क्षेत्रों पर कोरोना का गंभीर प्रभाव पड़ा है। ऐसे में आरबीआई का एक बार फिर से रेपो दर ( REPO RATE ) में 40 बीपीएस की कटौती एक स्वागत योग्य कदम है। यह एक और बड़ा कदम है, जो डेवलपर्स के लिए नकदी संकट को कम करेगा, उन्होंने कहा रेट में कटौती न केवल सकारात्मक संकेत देगी, बल्कि बैंकों को और भी अधिक उधार देने में सक्षम बनाएगी।
आपको बता दें कि मार्केट में लगातार खबरें आ रही है कि कोविड-19 के लॉकडाउन के बावजूद लोग घर खरीदने में इंटरेस्ट ले रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट की वजह से कोविड-19 घर खरीदने वालों के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई जैसे 7 बड़े शहरों में प्रॉपर्टी के प्राइस 20 फीसदी तक कम हो सकते हैं।