आपको मालूम हो कि फोनपे का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है और कंपनी अपने प्रतिद्वंदी पेटीएम और गूगलपे को कड़ी टक्कर दे रही है । लॉकडाउन के वक्त जब सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलेरी काटने में लगी थी उस वक्त भी Phonepe ने अपने सभी कर्मचारियों की सैलेरी पहले की तरह ही बनाएं रखी उसमें किसी तरह की कमी नहीं की थी। इसके अलावा कंपनी इसी महीने एप्रेजल प्रोसेस ( Appraisal Process ) शुरू करने जा रही है।
फोनपे के सह-संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने कहा कि ‘’पिछले दो-तीन महीनों में हमने लोगों को नौकरी पर रखने की अपनी गति तेज की है। कंपनी इंजीनियरिंग, कॉरपोरेट फंक्शंस, सेल्स, बिजनस डेवलपमेंट और मार्केटिंग में लोगों की भर्ती कर रही है”
Phonepe की बात करें तो ये कंपनी गूगल पे ( google pay ) और पेटीएम ( Paytm ) की तरह डिजीटल पेमेंट फैसिलिटी देती है। इसके साथ ही अपने ऐप ( phonepe app ) के जरिए कंपनी फाइनेंशियल प्रोडक्ट भी बेचती है। कंपनी ने 183 ब्रैंड्स के लिए मिनी डिजिटल स्टोर बना रखे हैं । फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) ने हाल ही में इस कंपनी में 9 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया है।