प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
इस योजना के तहत दो लाख रूपए के बीमे के लिए सालाना प्रीमियम 330 रूपए का है। प्रीमियम की यह राशि पॉलिसी होल्डर के सेविंग्स अकाउंट से हर साल 25 मई से 1 जून के बीच अपने आप काट ली जाएगी। यह स्कीम लाइफ इंश्यॉरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के माध्यम से लागू की जा रही है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इस योजना के तहत दो लाख रूपए के बीमे के लिए सालाना केवल 12 रूपए का प्रीमियम चुकाना होगा। इंश्यॉरेंस का यह पैसा केवल एक्सीडेंट होने पर ही मिलेगा। अगर एक्सीडेंट में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है या उसकी एक या दो आंखें/हाथ/पैर खराब हो जाते हैं तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगे। यह स्कीम नेशनल इंश्यॉरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से लागू की जा रही है।
“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें”