यह भी पढ़ेंः- सायरस मिस्त्री मामले में एनसीएलएटी के खिलाफ टाटा संस सुप्रीम कोर्ट पहुंची
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार
आईएचएस मार्किट की चीफ इकोनॉमिस्ट पोलियाना डी लीमा के अनुसार कारखानों ने मांग में सुधार का लाभ उठाते हुए मई के बाद सबसे तेजी से उत्पादन को बढ़ाने का काम किया। बीते महीने में रोजगार और खरीद में बढ़ोतरी देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार नए कारोबारी ऑर्डर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार के संकेत हैं। वहीं ग्लोबली मांग में इजाफा होने से टोटल सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। नए निर्यात ऑर्डर में लगातार 26 वें महीने में तेजी देखने को मिली है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई लगातार 29वें महीने में 50 अंक से अधिक है।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा
फ्यूचर मार्केट को लेकर कांफिडेंस लेवल लो लेवल पर
रिपोर्ट की मानें तो अगले 12 महीनों में प्रोडक्शन में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर कंपनियों का फ्यूचर मार्केट को लेकर कांफिडेंस लेवल 34 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति की दर 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।