सरकार की तरफ से लागू टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा हर एयरलाइंस के लिए मानना अनिवार्य होगा ।
Standard Charterd की शानदार पहल, LGBT कम्युनिटी के लोगों को भी देगी मेडिकल सुरक्षाअलग-अलग होंगे शहरों के लिए नियम-
सरकार ने किराय भले ही घोषित कर दिया है लेकिन हर शहर केलिए नियम अलग होगा । मैट्रो टू मैट्रो के लिए अलग और मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे। शुरुआत में एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा।
नहीं मिलेगा खाना- भले ही फ्लाइट्स सर्विसेज शुरू कर दी गई है लेकिन फ्लाइट्स पहले की ही तरह नहीं चलेगी जैसे 25 मई से फ्लाइट्स में फिलहाल खाने की फैसिलिटी नहीं दी जाएगी। मास्क और ग्ल्व्स के अलावा हर यात्री को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। आपको बता दं कि एयरपोर्ट पर सिर्फ उन्हें एंट्री मिलेगी जिनकी फ्लाइट में 4 घंटे का वक्त होगा ।