कर्ज के बोझ में है Vodafone- जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Vodafone फिलहाल खराब आर्थिक हालात से गुजर रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कंपनी पर AGR ( Adjusted Gross Revenue ) का Rs 58,254 करोड़ का कर्ज। Vodafone फिलहाल टेलीकॉम विभाग को Rs 6,854 करोड़ रूपए का भुगतान कर चुका है। वोडाफोन इन सभी समस्याओं से निपटने और कंपनी को चलाने के फंड्स को ज्वाइंट वेंचर में रख रहा है जिसमें वोडाफोन की तरफ से 200-225 मिलियन डॉलर लगाए जाने है जबकि 100-125 मिलियन डॉलर की पूंजी ज्वाइंट वेंटर पार्टनर और कंपनी चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की तरफ से लगाए जाने हैं।
गूगल और फेसबुक ( Facebook ) में मुकाबले का फायदा वोडाफोन को मिल सकता है। फेसबुक ने जियो ( facebook jio deal ) को चुना और अब गूगल वोडाफोन में निवेश कर सकती है। Vodafone Google Deal फिलहाल अभी बातचीत के दौर में है और इसका रूख कभी भी बदल सकता है इसीलिए दोनो कंपनियां कुछ भी कहने से बच रही हैँ। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि Google फिलहाल भारत में कई कंपनियों के साथ निवेश संबंधी बातचीत कर रही है। लेकिन अगर वोडाफेन के साथ कंपनी की डील हो जाती है तो ये वोडाफोन के साथ-साथ गूगल के लिए भी अच्छी डील होगी क्योंकि भारतीय टेलीक़म कंपनियों में वोडाफोन आईडिया दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।