script1 जून से घरेलू फ्लाइट शुरू करेगी GoAir, सरकार दे चुकी है इजाजत | GoAir will Resume Domestic Operations from June 1 | Patrika News
उद्योग जगत

1 जून से घरेलू फ्लाइट शुरू करेगी GoAir, सरकार दे चुकी है इजाजत

GoAir Domestic Flights 1 जून से होगी शुरू
टेक्निकल कारणों से हो रही है देरी

May 23, 2020 / 04:36 pm

Pragati Bajpai

GOAIR

GOAIR

नई दिल्ली: सरकार ने 25 मई से डोमेस्टिक एयरलाइंस ( Domestic Airlines ) को उड़ान भरने की इजाजत दी है।लेकिन कबर मिल रही है कि GoAir अपनी घरेलू उड़ानों ( GoAir Domestic Flights ) की शुरूआत 1 जून से करेगा। कंपनी को तकनीकि कारणों से फ्लाइट फिर से शुरू करने में वक्त लग रहा है। दरअसल कंपनी को अपने पायलटों को सिमुलेटर ट्रेनिंग और कुछ लाइसेंसो के रिन्युवल जैसी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। इन्हें ठीक कराने में लगने वाले वक्त का ख्याल करते हुए कंपनी ने 1 जून से बुकिंग करने का निर्णय लिया है।

शक के घेरे में Zomato-Uber Eats डील, CCI ने शुरू की जांच

जब से कंपनी के कर्मचारी लीव विदाउट पे ( Leave Without Pay ) पर गए हैं वे सिमुलेटर ट्रेनिंग के लिए नहीं जा पाये हैं, और अचानकर सिमुलेटर ट्रेनिंग की मांग बढ़ जाने के कारण ये फैसिलिटी फिलहाल मिल नहीं पा रही है। यही वजह है कि कंपनी को मजबूरी में 1 जून से फ्लाइट की बुकिंग लेनी पड़ रही हैं।

शुक्रवार से एयरइंडिया ( Air India ) सहित सभी भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ( Airlines Companies ) ने घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरु कर दी है।

पहले से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ाएगी Goair- सूत्रों की मानें तो गोएयर ( GoAir ) भले ही थोड़ा देर लगा रही है । लेकिन इस बार वो पहले से भी ज्यादा फ्लाइट्स उड़ाने वाली है। कंपनी की योजना 17-18 एयरक्राफ्ट के साथ हर दिन 100 उड़ाने शुरु करने की है। कंपनी के पास पहले से ही 85 उड़ानों की मंजूरी है। कंपनी ने 15 और उड़ानों के लिए आवेदन किया है।

Post Office की MIS स्कीम है बेहद खास, पति-पत्नी मिलकर कर सकते हैं 68400 रूपए की कमाई

लॉकडाउन से पहले गोएयर 54-56 एयरक्राफ्टों के हवाई जहाजों के बेड़े के साथ प्रति दिन 280 घरेलू उड़ाने संचालित करती थी। जिसमें से 60 इंटरनेशनल फ्लाइट्स हुआ करती थीं।

Hindi News / Business / Industry / 1 जून से घरेलू फ्लाइट शुरू करेगी GoAir, सरकार दे चुकी है इजाजत

ट्रेंडिंग वीडियो