यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: Motilal Oswal ने किया PM CARES में 5 करोड देने का ऐलान, पीएम मोदी ने ऐसा दिया रिएक्शन
फरवरी से ही प्रभावित हो गया था कारोबार
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ राजगोपालन की ओर से आए बयान में कहा गया है कि खुदरा कारोबार फरवरी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और पिछले महीने यह सामान्य कारोबार का 50 से 60 फीसदी था और मार्च में यह लगभग शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति लगातार जारी रही तो अधिकांश खुदरा कारोबारी बहुत अधिक परेशानी में होंगे।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown के बीच बड़ी सूचना, 15 दिन के अंतर में ही बुक कर पाएंगे Gas Cylinder
30 फीसदी कारोबारी हो जाएंगे बाहर
राजगोपालन ने कहा कि रिटेल कारोबारियों की किराए की लागत आय का लगभग आठ फीसदी और वेतन लागत आय का लगभग सात से आठ फीसदी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आपूर्तिकर्ताओं को भी भुगतान करना पड़ता है और भुगतान अभी लंबित हैं, लेकिन उनके पास इसके लिए कोई आमदनी नहीं है। रिटेल कारोबारियों के 85 फीसदी खर्च फिक्स हैं। यदि सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो 30 फीसदी खुदरा कारोबारी अगले छह महीने में बाजार से बाहर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- SBI के बाद BOI ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज दरों में 0.75 फीसदी कटौती की
सरकार को प्रोत्साहन पैकेज की मांग
राजगोपालन ने कहा कि उनकी संस्था ने प्रोत्साहन पैकेज के लिए सरकार को पत्र लिखा है कि खुदरा कारोबारियों का व्यापार जारी रखने के लिए सरकार को कुछ कदम उठाने की जरूरत है, जैसे किराए में सब्सिडी और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान। देश में खुदरा उद्योग में लगभग 60 लाख लोग कार्यरत हैं, और राजगोपालन के अनुसार उनमें से अधिकांश इस समय संकट में हैं।