चीन में पिछले तीन सालों में इतनी रिलीज हुई भारतीय फिल्में
– 2016 में चीन में कुल 2 बॉलिवुड फिल्में रिलीज हुई थीं।
– 2017 में केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई
– 2018 में चीन में बॉलिवुड की लोकप्रियता बढऩे से फिल्मों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
– चीन में सरकार की विदेशी फिल्मों के लिए पॉलिसी काफी सख्त हैं।
– 2018 में भातीय फिल्मों ने चीन में 1800 करोड़ रुपए का बिजनस किया है।
– दुनिया के बाकी हिस्सों में भारतीय फिल्मों ने मात्र 1200 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
– साल 2018 में बॉलिवुड की 60 फीसदी कमाई में केवल चीन का कमाल है।
– आमिर खान की ‘दंगल’ ने भारत में 300 करोड़ और चीन में 1300 करोड़ रुपए की कमाई की।
भारतीय फिल्मों का विदेशी बाजार बढ़ा
भारतीय फिल्मों का विदेशी बाजार लगातार बढ़ रहा है। अगर बात 2018 की करें तो विदेशों में भारत की कुल 332 फिल्में रिलीज हुई हैं। चीन के अलावा अमरीका, खाड़ी देश और ऑस्ट्रेलिया बॉलिवुड फिल्मों के बड़े बाजार बन गए हैं। अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ पहली हिंदी फिल्म है जो सऊदी अरब में रिलीज हुई थी। साल 2018 में अमेरिका में 44, खाड़ी के देशों में 35, इंग्लैंड में 12, चीन में 10 और ऑस्ट्रेलिया में कुल 9 भारतीय फिल्में रिलीज हुई थीं।