scriptचीनी फिल्म बाजार के ‘दंगल’ में भारतीय फिल्में बनी ‘सुल्तान’, करती हैं इतनी कमाई | china become the biggest foreign market for indian film industry | Patrika News
उद्योग जगत

चीनी फिल्म बाजार के ‘दंगल’ में भारतीय फिल्में बनी ‘सुल्तान’, करती हैं इतनी कमाई

2018 में चीन में रिलीज हुर्इ मात्र 10 भारतीय फिल्में, की 1800 करोड़ रुपए की कमार्इ
बाकी दुनिया में 2018 में 300 से ज्यादा फिल्मों ने की मात्र 1200 करोड़ रुपए की कमार्इ
आमिर खान की दंगल ने की चीन में 13 करोड़ रुपए की कमार्इ, भारत में कमाए थे 300 करोड़

Mar 23, 2019 / 10:52 am

Saurabh Sharma

Indian film industry

चीनी फिल्म बाजार के ‘दंगल’ में भारतीय फिल्में बनी ‘सुल्तान’, करती हैं इतनी कमाई

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में चीन को लेकर काफी गुस्सा है। चीन ने मसूद अहजर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के विरोध में अपना वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर जता दिया कि वो भारत के नहीं बल्कि आतंक का साथ देने वाले मसूद अजहर के साथ है। जिसके बाद देश के व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अब चीन भी भारत के सबसे बड़े बाजारों में शुमार हो गया है। भारत की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने पिछले तीन सालों में चीन में अपना वर्चस्व सा कायम कर लिया है। आज भारतीय फिल्में चीनी फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। खास बात ये है कि 2018 में पूरी दुनिया में जिनती कमाई की उससे 600 करोड़ रुपए ज्यादा अकेले चीन में की है। आपको बता दें कि वर्ष 2018 में भारत में सभी भाषाओं की लगभग 1776 फिल्में बनी हैं, जिन्होंने लगभग 7 लाख करोड़ रुपयों की कमाई की है। इन फिल्मों के एक्सपोर्ट से इंडिसन फिल्म इंडस्ट्री को मौजूदा समय से जिस देश से सबसे ज्यादा कमाई हो रही हैं वो चीन है।

चीन में पिछले तीन सालों में इतनी रिलीज हुई भारतीय फिल्में
– 2016 में चीन में कुल 2 बॉलिवुड फिल्में रिलीज हुई थीं।
– 2017 में केवल एक ही फिल्म रिलीज हुई
– 2018 में चीन में बॉलिवुड की लोकप्रियता बढऩे से फिल्मों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
– चीन में सरकार की विदेशी फिल्मों के लिए पॉलिसी काफी सख्त हैं।
– 2018 में भातीय फिल्मों ने चीन में 1800 करोड़ रुपए का बिजनस किया है।
– दुनिया के बाकी हिस्सों में भारतीय फिल्मों ने मात्र 1200 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
– साल 2018 में बॉलिवुड की 60 फीसदी कमाई में केवल चीन का कमाल है।
– आमिर खान की ‘दंगल’ ने भारत में 300 करोड़ और चीन में 1300 करोड़ रुपए की कमाई की।

भारतीय फिल्मों का विदेशी बाजार बढ़ा
भारतीय फिल्मों का विदेशी बाजार लगातार बढ़ रहा है। अगर बात 2018 की करें तो विदेशों में भारत की कुल 332 फिल्में रिलीज हुई हैं। चीन के अलावा अमरीका, खाड़ी देश और ऑस्ट्रेलिया बॉलिवुड फिल्मों के बड़े बाजार बन गए हैं। अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ पहली हिंदी फिल्म है जो सऊदी अरब में रिलीज हुई थी। साल 2018 में अमेरिका में 44, खाड़ी के देशों में 35, इंग्लैंड में 12, चीन में 10 और ऑस्ट्रेलिया में कुल 9 भारतीय फिल्में रिलीज हुई थीं।

Hindi News / Business / Industry / चीनी फिल्म बाजार के ‘दंगल’ में भारतीय फिल्में बनी ‘सुल्तान’, करती हैं इतनी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो