कम दाम में ग्राहकों को मिलेगा अच्छा सामान
आपको बता दें कि जियो ने प्लान बनाया है कि वह ग्राहकों को कम दाम पर अच्छा सामान उपलब्ध कराएगी और यह ऑफर सिर्फ किराना दुकानों के लिए ही होगा। अगर दोनों कंपनियों को एचयूएल के साथ डील हो जाती है तो दोनों ही कंपनियों के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही दोनों कंपनियों की कमाई के लिए नया रास्ता खुल जाएगा।
ये भी पढ़ें: देश के 14.5 करोड़ किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, अब सिर्फ 15 दिन में बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
डील से एचयूएल को भी मिलेगा फायदा
इस समय देश की दोनों टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। फिलहाल जियो ने देश की जनता को सस्ते टैरिफ प्लान उपलब्ध करा के दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को काफी प्रभावित किया है। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया, ‘दोनों कंपनियां फिलहाल इस समय एचयूएल से बातचीत कर रही हैं और देश की जनता को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं।’ अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो इसका फायदा एचयूएल को भी मिलेगा।
ग्राहक बढ़ाने पर जोर दे रही भारती एयरटेल
इस समय भारती एयरटेल अपने कस्टमर्स को बढ़ाने के लिए जोरों शोरों से काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी ARPU बढ़ाने के लिए एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट पर भी काफी फोकस कर रही है। फिलहाल इस समय भारती एयरटेल ने कंज्यूमर गुड्स में अपनी अच्छी पैठ बनाने के लिए किराना दुकानों के साथ समझौता करने के बारे में विचार किया है। इस क्षेत्र में भी भारती एय़रटेल को जियो का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रिलायंस जियो ने देश के कोने-कोने में किराना शॉप खोलने का प्लान बनाया है।
ये भी पढ़ें: कैसे 5 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत? विदेशी कर्ज पर स्वदेशी जागरण मंच ने किया विराेध
एफएमसीजी सेक्टर के साथ टाई अप कर रही रिलायंस जियो
बता दें कि जियो पहले ही अपने पीओएस टर्मिनल और पीओएस मशीन के जरिए किराना दुकानों के साथ टाईअप कर रही है। इसके साथ ही रिलायंस जियो एफएमसीजी सेक्टर की भी कई कंपनियों के साथ टाई कर रही है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि 499 रुपये से ज्यादा का प्लान लेने पर कस्टमर को 250 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दिया जा सकता है। हालांकि अभी इन योजनाओं को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App