वहीं सीरमे इंस्टीट्यूट की बात करें तो Serum Institute of India के सीईओ अदार पूनावाला ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनको AstraZeneca के साथ भागीदारी से काफी खुशी हो रही है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने पिछले 50 सालों में मेडिसिन के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है। अदार ने इस बारे में आगे बोलते हुए कहा कि उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में कंपनी ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और हम सभी आय वर्गों को वैक्सीन की सप्लाई बिना भेदभाव के करेंगे। इसके लिए हम AstraZeneca के साथ मिलकर काम करेंगे।
कोरोनावायरस ( coronavirus ) की बात करें तो इस महामारी से अब तक 65 लायक लोग संक्रमित हो चुके हैं । वहीं भारत की बात करें तो यहां 2 महीने के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना पीड़ितों की संख्या में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। यही वजह है कि सरकार ने अब अर्थव्यवस्था और हेल्थ को साथ-साथ चलने की मुहिम के तहत unlock1.0 की शुरूआत की है।