यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज इतने चुकाने होंगे दाम
कंपनियों के मुद्दे को जल्द सुलझाया जाएगा
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यात्रियों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि कोई भी उड़ान बाधित न हो। प्रवक्ता ने कहा, “तेल कंपनियों के साथ मुद्दे सुलझाए जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस बीच एयर इंडिया ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए हैं कि कोई भी उड़ान बाधित न हो और यात्रियों को कोई असुविधा न हो। एयर इंडिया के यात्रियों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ेंः- SIP से हो रहा म्यूचुअल फंड कंपनियों को मुनाफा, 6 महीने में जुटाए 49,000 करोड़
5000 हजार करोड़ रुपए का बताया
पूर्व में भी तेल विपणन कंपनियों ने एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी, क्योंकि उसके ऊपर तेल कंपनियों को 5,000 करोड़ रुपए का बकाया है। अगस्त में तेल कंपनियों ने बकाए का भुगतान न किए जाने पर एयर इंडिया को रांची, मोहाली, पटना, विजाग, पुणे और कोचीन हवाई अड्डों पर ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी।