scriptपाकिस्तान वायुसीमा में नहीं उड़ान भरेगी एअर इंडिया, भारत-पाक तनाव की वजह से लिया फैसला | Air India chose not to fly over pakistani airspace | Patrika News
उद्योग जगत

पाकिस्तान वायुसीमा में नहीं उड़ान भरेगी एअर इंडिया, भारत-पाक तनाव की वजह से लिया फैसला

विदेशों में उड़ान भरने के लिए पाकिस्तानी वायुसीमा का इस्तेमाल नहीं करेगा एअर इंडिया।
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर लिया फैसला।

Feb 28, 2019 / 10:06 am

Ashutosh Verma

Air India

पाकिस्तान वायुसीमा में नहीं उड़ान भरेगी एअर इंडिया, भारत-पाक तनाव की वजह से लिया फैसला

नर्इ दिल्ली। देश की सरकारी विमान एअर इंडिया कंपनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव व युद्ध की आशंका को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि वो पश्चित दिशा में जाने वाली सभी उड़ानों के लिए पाकिस्तानी वायुसीमा का इस्तेमाल नहीं करेगी। एअर इंडिया ने अपने तरफ से जारी बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने भारत की राजधानी से उड़ान भरने वाली सभी विमानों को अपने वायुसीमा पर प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। इसके बारे में लाहौर एटीसी ने दिल्ली एयरपोर्ट को जानकारी भी दे दी है। लाहौर एटीसी ने कहा कि उसकी सीमा में प्रवेश करने वाली उड़ानों को 32 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ाना होगा।


दोपहर में कर्इ एयरपोर्ट पर बंद हुर्इं थी सेवाएं

बता दें कि भारत ने बुधवार को दोपहर में कुछ घंटों के लि अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा, कुल्लु व धर्मशाला एयरपोर्ट से यात्री विमानों के उड़ने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, दोपहर में तीन बजे के बाद डायरेक्टर जनरल आॅफ सीविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस आदेश को वापस लेते हुए हवार्इ यात्रा को फिर से बहाल कर दिया था। इसके बाद सभी हवार्इ परिचालन को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया था। बता दें कि इस दौरान पाकिस्तान में भी कर्इ प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट्स से यात्री विमानों के उड़ानों पर रोक लगा दिए गए थे।


नए रूट के बाद यूरोप व अमरीका जाने के लिए लगेगा 2 घंटे अधिक समय

एअर इंडिया के कर्इ विमान यूरोप आैर अमरीका के लिए उड़ते हैं जोकि पाकिस्तान वायुसीमा में प्रवेश करने के बाद अफगानिस्तान की तरफ जाते हैं। एअर इंडिया के इस फैसले के बाद अब दिल्लीसे उड़ान भरने वाले विमान मुंबर्इ जाकर मस्कट की तरफ उड़ते हुए पश्चिम की तरफ जाएंगे। इस नए रूट से यूरोप व अमरीका जाने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा। एेसे में विमानों को र्इंधन भरवाने के लिए अहमदाबाद या मिलान में रुकना पड़ेगा।

Hindi News / Business / Industry / पाकिस्तान वायुसीमा में नहीं उड़ान भरेगी एअर इंडिया, भारत-पाक तनाव की वजह से लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो