scriptVodafone ने किया प्रमोटर्स के ₹1 लाख करोड़ खत्म होने का दावा, अगली सुनवाई 10 अगस्त | agr hearing: vodafone claimed of 1lackh cr wiped out decision Reserved | Patrika News
उद्योग जगत

Vodafone ने किया प्रमोटर्स के ₹1 लाख करोड़ खत्म होने का दावा, अगली सुनवाई 10 अगस्त

प्रमोटरों की तरफ से लगाए गए एक लाख करोड़ रुपये स्वाहा
AGR मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को

Jul 20, 2020 / 07:13 pm

Pragati Bajpai

Adjusted Gross Revenue

Adjusted Gross Revenue

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू ( Adjusted Gross Revenue ) मामले पर सुनवाई के दौरान वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि प्रमोटरों की तरफ से लगाए गए एक लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से AGR की रकम चुकाने में असमर्थता जताते हुए कहा कि “हमने इनकम टैक्स रिटर्न्स जैसे फाइनेंशियल डॉक्युमेंट सौंप दिए हैं। पिछले 15 साल में कंपनी का पूरा नेट वर्थ स्वाहा हो चुका है। कंपनी का कहना है कि उन्होने जितना भी कमाया वो सब कंपनी को चलाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च में लग चुका है।

PM Mudra Loan Yojana के तहत कैसे और कितना लोन ले सकते हैं आप, पढ़ें पूरी स्कीम के बारे में

अपनी आर्थिक स्थिति ( Finacial Situation ) का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा कि उनकी सभी अचल संपत्तियां बैंक ( Bank ) के पास गिरवीं है और वोडाफोन ( Vodafone ) आइडिया के कुल 6.27 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू में से 4.95 लाख करोड़ रुपये कामकाज जारी रखने पर खर्च हुए हैं। हालांकि कोर्ट ने कंपनी के इस बयान पर संदेह जताते हुए कहा कि उसके लिए कंपनी पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कंपनी से ये भी पूछा कि उन्होने सभी खर्चों को बीच एजीआर ( AGR ) के लिए कोई प्रबंध क्यों नहीं किया ? इस पर कंपनी का कहना था कि टेलीकॉम ट्रिब्यूनल ( telecom Tribunal ) ने उसके पक्ष में फैसला लिया था इसीलिए कंपनी ने कई व्यव्स्था नहीं की ।

यहां ध्यान दे वाली बात है कि शनिवार को वोडाफोन आइडिया ( Vodafone-Idea ) ने सरकार को AGR बकाया के तहत 1000 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही थी । आज कंपनी के शेयर 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 9 रूपए पर बंद हुआ ।

बात करें कोर्ट के फैसले की तो सुप्रीम कोर्ट ने किस्तों में AGR पेमेंट पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। इस मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी।

Hindi News / Business / Industry / Vodafone ने किया प्रमोटर्स के ₹1 लाख करोड़ खत्म होने का दावा, अगली सुनवाई 10 अगस्त

ट्रेंडिंग वीडियो