यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : देश में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर पार, डीजल के दाम में स्थिरता जारी
3,000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट को मंजूरी
विश्व मात्स्यिकी दिवस ( World Fisheries Day ) पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में 30,000-40,000 करोड़ रुपए का निवेश इस क्षेत्र में होगा, जिसमें 10,000 करोड़ रुपए का मत्स्य संपदा, 12,800 करोड़ रुपए का विश्व बैंक और 7,500 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हमने फंड बनाया है। इसके अलावा इसमें दूसरे तरह के भी निवेश होंगे। अभी लगभग 3,000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट हमारे पास आ चुका है जिसे हमने मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ेंः- Onion Price पर लगेगी लगाम, Modi Cabinet ने 1.2 लाख टन Onion Import को दी मंजूरी
निर्यात क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि मछली का पोस्ट हार्वेस्टिंग से 20 से 25 फीसदी नुकसान हो जाता है, इसलिए रखरखाव को मजबूत करने की जरूरत है, जोकि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाने से संभव है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उन्होंने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई और आने वाले दिनों में और वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत
मछुआरों को दिया गया है नीला कार्ड
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में अब तक महज 8,400 मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) की तर्ज पर नीला कार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हमने मछुआरों के लिए भी किसानों के केसीसी के समान नीला कार्ड देने का प्रावधान किया था लेकिन अब तक करीब 8,400 किसानों को ही यह मिल पाया है जिसमें बढ़ोतरी करना है।” उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा करने की जरूरत है।