scriptपहली बार एम स्ट्राइप इकोलॉजिकल ऐप से जंगल में गणना | Wildlife tracking for the first time with the M-Stripe Ecological App | Patrika News
इंदौर

पहली बार एम स्ट्राइप इकोलॉजिकल ऐप से जंगल में गणना

वन्यप्राणियों की सही लोकेशन पता करना होगी आसान

इंदौरNov 19, 2021 / 06:40 pm

Hitendra Sharma

wild_life.png

इंदौर. इंदौर डिविजन के 70 हजार हेक्टेयर वन्यक्षेत्र में पाए जाने वाली वन्यजीवों की गणना 1 दिसंबर से होगी। वन विभाग ने इसके लिए टीमें गठित कर दी हैं। ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पगमार्क आदि को तलाशेंगी। पहली बार गणना के लिए एम स्ट्राइक इकोलॉजिकल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इन जीवों की सही लोकेशन पता करने में भी मदद मिलेगी।

रालामंडल, चोरल सहित कई इलाकों में तेंदुए की चहल-कदमी कई बार देखी जा चुकी है। कुछ माह पहले ही एक तेंदुआ खंडवा रोड इलाके में उत्पात मचा चुका है। अभी रालामंडल में ही दो तेंदुए लगातार कर्मचारियों को नजर आते हैं। इसके अलावा इंदौर डिविजन में बड़ी संख्या में हायना, बार्किंग डीयर, चीतल, नीलगाय, ब्लैक बग जैसे वन्यजीव भी हैं। इनकी गणना के लिए वन विभाग की टीमें 1 से 7 दिसंबर तक जंगलों में जाकर सर्वे करेंगी। टीमें जंगलों के उन स्थानों तक पहुंचेंगी।

Must See: गुम हो रही है गोंड, आदिवासियों की प्राचीन रियासत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85owm3

बाधा नहीं बनेगा कमजोर नेटवर्क
इससे पहले वन्यजीवों की गणना 2018 में हुई थी। तब जानकारी सिर्फ कागजों पर जुटाई गई थी। इस बार सर्वे एम स्ट्राइक इकोलॉजिकल ऐप से होगा। जंगलों में कई स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क कमजोर या फिर बिलकुल भी नहीं है। इन स्थानों पर भी यह ऐप एक्टिव रहेगा। वनकर्मी बगैर नेटवर्क वाले स्थान पर फुटप्रिंट, लोकेशन स्कैन करेंगे और नेटवर्क मिलते ही यह जानकारी स्कैन किए हुए समय पर ही ऐप में दर्ज हो जाएगी।

Hindi News / Indore / पहली बार एम स्ट्राइप इकोलॉजिकल ऐप से जंगल में गणना

ट्रेंडिंग वीडियो