scriptWeather Update: 24 से 48 घंटे में आ रहा प्री मानसून, 16 जिलों में कराएगा झमाझम बारिश | Weather Update: Pre-monsoon is coming in 24 to 48 hours, it will rain | Patrika News
इंदौर

Weather Update: 24 से 48 घंटे में आ रहा प्री मानसून, 16 जिलों में कराएगा झमाझम बारिश

Weather Update: रात के तापमान में चार डिग्री तक आई गिरावट, 5 जून तक गर्मी से राहत के नहीं आसार नहीं जताए जा रहे हैं।

इंदौरMay 30, 2024 / 08:20 am

Ashtha Awasthi

Weather Update

Weather Update

Weather Update: नौतपा में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। उमस व तेज गर्मी (weather update today) ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को दिन का तापमान 40.8 व रात का तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 41.1 व 26.5 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.3 व रात के तापमान में 0.6 डिग्री की कमी दर्ज हुई। पिछले 12 दिनों से तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन तेज धूप व हीट वेव की संभावना अगले चार से पांच दिन तक रहेगी।
ये भी पढ़ें: मानसून को लेकर खुशखबरी, औसत से ज्यादा होगी बारिश….जून की इस तारीख को होगा आगमन

पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव

बुधवार सुबह से ही तेज धूप का अहसास होने लगा। दोपहर को तपन बढ़ी व बादलों के कारण उमस होने लगी। दोपहर को आद्रता 22 फीसदी दर्ज हुई। 19 से 29 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने बताया, फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपरी हिस्से में सक्रिय हुआ है।
इसी तरह उत्तरी उत्तरप्रदेश के ऊपर एक प्रति चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हुआ है जो मप्र से छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए वेस्ट बंगाल की तरफ जा रहा है। अगले 24 से 48 घंटे में दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल तट पर पहुंचने की भी संभावना है। जिससे एमपी में भी प्री मानसून की गतिविधियां शुरु हो सकती हैं।

हीटवेव की स्थिति धीरे-धीरे होगी कम

वैज्ञानिक डॉ. शर्मा ने बताया, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से भी अधिक दर्ज हुआ है। वहां अब धीरे-धीरे हीट वेव की स्थिति कम होगी। अगले एक से दो दिन में तापमान में अंतर नजर आएगा। इंदौर संभाग में तापमान लगभग इतना ही बना रहेगा।

जानें अपने जिले का अधिकतम तापमान…

. भोपाल: 45.1 डिग्री
. इंदौर: 41.1 डिग्री
. खरगोन: 44.0 डिग्री
. पचमढ़ी: 36.4 डिग्री
. खंडवा: 44.1 डिग्री
. नर्मदापुरम: 39.5 डिग्री
. बैतूल: 41.0 डिग्री
. धार: 41.1 डिग्री
. गुना: 46.4 डिग्री
. ग्वालियर: 47.6 डिग्री
. दतिया: 48.4 डिग्री
. रायसेन: 44.6 डिग्री
. रतलाम: 42.0 डिग्री
. शिवपुरी: 46.2 डिग्री
. उज्जैन: 41.6 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 43.0 डिग्री
. दमोह: 46.5 डिग्री
. जबलपुर: 42.0 डिग्री
. खाजुराओ: 48.0 डिग्री
. मंडला: 44.6 डिग्री
. नरसिंहपुर: 43.2 डिग्री
. सतना: 47.1 डिग्री
. नौगांव: 47.1 डिग्री
. सागर: 45.1 डिग्री
. उमरिया: 44.6 डिग्री
. टीकमगढ़: 47.2 डिग्री
. मलंजखंड: 45.0 डिग्री
. सेओनी: 43.6 डिग्री
. निवाड़ी: 48.7 डिग्री
. रीवा: 48.2 डिग्री

Hindi News/ Indore / Weather Update: 24 से 48 घंटे में आ रहा प्री मानसून, 16 जिलों में कराएगा झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो