इंदौर. जबलपुर से पत्नी को लेने आए युवक ने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। उधर, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रावजी बाजार पुलिस ने बताया, संदीप (35) पिता लखन पटवा निवासी जबलपुर दो दिन पहले यहां ससुराल आया। विवाद के चलते एक महीने से पत्नी दो बेटियों के साथ यहीं थी। पिता लखन ने बताया, संदीप ने फोन पर बताया था कि पत्नी वापस लौटने को तैयार नहीं है।
पुलिस से घटना की जानकारी मिली। इंदौर पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। बहू के एक मुंहबोला भाई ने उसे दस हजार का मोबाइल दिलाया। उससे बात करने को लेकर दोनों में विवाद होते। दो महीने पहले मारपीट के चलते बहू ने केस दर्ज कराया, जिसमें संदीप को जेल हुई थी। ससुराल में क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। जांचकर्ता एसआई ब्रजेश शर्मा ने बताया, संदीप की पत्नी का कहना है वह चाय पीकर तीसरी मंजिल पर कमरे में सोने चले गए। बाद में बुलाने गए तो बेहोश मिले। अस्पताल में संदीप ने जहर खाने की बात बताई।
यह भी पढ़े: नशेडिय़ो ने कार और घर के कांच फोड़े उधर, भंवरकुआं क्षेत्र के अभिनव नगर में दिलीप शिंदे (२६) ने शनिवार रात फांसी लगा ली। पत्नी ने पुलिस को बताया, दिलीप रात में शराब पीकर लौटा। इस पर विवाद हुआ तो पत्नी बहन के घर चली गई। रविवार को मकान मालिक ने दिलीप के फांसी लगाने की सूचना दी। उधर परदेशीपुरा के टापू नगर में भरत वर्मा (30) ने शनिवार रात फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि लिखा कि वह मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं।
बारिश ने खोल दी बिजली कंपनी की पोल, बूंदाबांदी ही शुरू हुई और बत्ती गुलट्रॉली गिरने से कर्मचारी की मौत पीथमपुर स्थित फैक्ट्री में रविवार सुबह महावीरसिंह बिष्ठ (५५) निवासी शांति नगर महू पर ट्रॉली आ गिरी। ट्रॉली से वह माल लोड करवा रहे थे। साथी उन्हें बीमा अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। वह मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। वहां पत्नी व तीन बेटियां हैं। इंदौर में करीब बीस साल से रह रहे थे। सूचना मिलने पर रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। हीरा नगर पुलिस ने एमवायएच में पोस्टमॉर्टम करवाया।