scriptदो राज्यों को जोड़ेगा 1163 करोड़ का यह हाईवे, फोरलेन बनेगी 203 किलोमीटर लंबी सड़क | This highway of 1163 crore will connect two states | Patrika News
इंदौर

दो राज्यों को जोड़ेगा 1163 करोड़ का यह हाईवे, फोरलेन बनेगी 203 किलोमीटर लंबी सड़क

दो राज्यों को जोड़ेगा 1163 करोड़ का यह हाईवे

इंदौरJun 14, 2022 / 05:49 pm

deepak deewan

expressway4.png

दो राज्यों को जोड़ेगा 1163 करोड़ का यह हाईवे

इंदौर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीन माह पहले मध्यप्रदेश को जो बड़ी सौगात दी उसका काम तेजी से चल रहा है. गडकरी द्वारा घोषित इंदौर एदलाबाद तक की सड़क का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कराया जाएगा. इसके लिए अभी मुआवजा प्रक्रिया जारी है हालांकि इससे कुछ भू स्वामी अंसतुष्ट बताए जा रहे हैं. इससे मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र जाना भी आसान हो जाएगा.

परियोजना के तहत नेशनल हाइवे 347 बीजी के इंदौर-एदलाबाद खंड को 4 लेन बनाया जाएगा. इसके के लिए 1163 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इंदौर एदलाबाद सड़क करीब 203 किलोमीटर लंबी है. बड़वाह तहसील में इसका 25 किलोमीटर मार्ग, सनावद तहसील में 18 किलोमीटर, भीकनगांव तहसील में 8 किलोमीटर मार्ग पड़ेगा. ये सभी तहसीलें महाराष्ट्र से जुड़ी हैं. इस तरह हाईवे से महाराष्ट्र जाना बहुत आसान हो जाएगा.

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार देश में आधारभूत ढांचा जैसे सड़कें, एक्सप्रेस वे, इकॉनोमिक कॉरिडोर तैयार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। मध्यप्रदेश में भी इसके अंतर्गत कई प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं। देश के साथ ही प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए भी भारतमाला प्रोजेक्ट बेहद अहम है। इस प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार देशभर में 34,800 किलोमीटर लंबी सड़कें बना रही है. मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में इस प्रोजेक्ट पर 7 चरणों में काम चल रहा है। पहले चरण में देश के 550 जिले कवर हो रहे हैं और 34 जिलों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है. इसमें इंदौर—एटलाबाद रोड भी शामिल है.

इंदौर-एदलाबाद फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण में हालांकि एक दिक्कत आ रही है. इसके लिए इंदौर के 10 गांवों के 420 भू स्वामियों की जमीन जा रही है. इसका 234 करोड़ रुपए का मुआवजा भी बांटा जा चुका है। अब तक 165 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया है लेकिन कुछ किसानों का मुआवजा का 69 करोड़ रुपए अब भी बाकी है।

कम मुआवजा राशि की शिकायत करते हुए कुछ किसानों ने कोर्ट में अपील की है। इधर एसडीएम एवं भू-अर्जन अधिकारी का कहना है कि अधिकांश लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है।

Hindi News / Indore / दो राज्यों को जोड़ेगा 1163 करोड़ का यह हाईवे, फोरलेन बनेगी 203 किलोमीटर लंबी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो