आपको बता दें कि चोरी की ये सनसनीखेज वारदात बाहरी या सुनसान क्षेत्र में नहीं बल्कि शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक खजराना थाना क्षेत्र में घटी है। यहां शाहिद हुसैन के घर में चोरों ने 50 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर फरियादी का कहना है कि उनकी मां पारिवारिक काम से गुजरात गई थीं और उन्हीं के कमरे में तिजोरी रखी हुई है। जहां सोने-चांदी के जेवरात के साथ करीब 7 लाख की नगदी रखी हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वारदात वाले कमरे में दो बच्चे सो रहे थे।
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मरीजों को इलाज के बजाय बांटी जा रही बीमारी ! गंभीर है वजह
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फरियादी शाहिद का कहना है कि चोर इतने शातिर थे कि घर का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए, जिसके कारण से सीसीटीवी कैमरे में उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया कई घंटे तक छानबीन की गई है और परिवार में करीबन 30 से 35 सदस्य हैं। हर एक से पूछताछ करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।