टीआई के केबिन में हेड कांस्टेबल पैंट खोलकर सोफे पर आराम से सो रहा था। एसपी को सामने देख उसके होश उड़ गए। एसपी उसे डांटते रहे और वह जल्दी से पैंट पहनने लगा। थाने का यह हाल देख एसपी गुस्से से लाल हो गए। फिर वे कैंपस में आए। वहां थाने की गाड़ी का ड्राइवर मिल गया।
कैंपस परिसर में इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी को थाने का ड्राइवर मिल गया। उसके बाद वह उससे पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछने लगे। तुम यहां हो तो पेट्रोलिंग कैसे हो रही है। इस पर ड्राइवर कहता है कि मैं उन्हें बुलाता हूं। एसपी जब शख्त हुए तो ड्राइवर ने कहा कि वो अपनी गाड़ी से गए हैं, थोड़ी देर में मुझे बुलाया है। फिर एसपी कहते हैं कहां बुलाया, चलो, मैं चलता हूं।
एसपी फिर थाने के ऑफिस में लौटे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पेपर मांगा। फिर उस पर वह कुछ लिखें। जैसे ही बाहर निकलते थाने के अन्य अधिकारी बाहर पहुंच गए थे। सभी सामने एसपी को देखकर सन्न रह गए। थाने की हालत देख एसपी पहले से ही गुस्से में थे।
बाहर मौजूद अधिकारियों की एसपी ने जमकर क्लास ली। इसके साथ ही उन्हें जो टास्क दिया था, उसके बार में भी जानकारी ली। उसके बाद वह दूसरे थाने के लिए निकल गए। लेकिन जब तक वह थाना परिसर में रहे पुलिसकर्मियों के होश उड़े रहे।
थानेदार के केबिन में सो रहे पुलिसकर्मी का नाम राधेश्याम त्रिपाठी है। एसपी यूसुफ अंसारी ने उसे निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी को अन्य जगहों पर भी कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। जिन्हें उन्होंने सख्त हिदायत दी है। एसपी ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों के निलंबित किया है।