scriptथानेदार के केबिन में पैंट खोल सो रहा था हेड कांस्टेबल, नजारा देख ‘लाल’ हो गएं SP, 5 को किया सस्पेंड | sp inspection: police man sleeping without pant in inspector cabin | Patrika News
इंदौर

थानेदार के केबिन में पैंट खोल सो रहा था हेड कांस्टेबल, नजारा देख ‘लाल’ हो गएं SP, 5 को किया सस्पेंड

इंदौर एसपी ने कतई नहीं सोचा होगा कि निरीक्षण के दौरान थानों के ऐसे मिलेंगे हालात

इंदौरJun 18, 2019 / 08:37 pm

Muneshwar Kumar

indore sp

थानेदार के केबिन में पैंट खोल सो रहा था हेड कांस्टेबल, नजारा देख ‘लाल’ हो गएं SP, 5 को किया सस्पेंड

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एसपी को लगातार पुलिस की कार्यशैली को लेकर शिकायत मिल रही थी। सोमवार की रात इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी निरीक्षण के लिए निकले। शहर के संयोगितागंज थाने में पहुंचे तो वो नजारा देखकर सन्न रह गए। जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। गुस्से से लाल एसपी ने थाने के अन्य अधिकारियों की भी क्लास ली।
दरअसल, सोमवार देर रात एसपी संयोगितागंज थाने में पहुंचे। उन्होंने थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को देखा, फिर सीधे टीआई के केबिन में गए। गेट खोलते ही उन्हें जो नजारा दिखा, उसे देखकर एसपी युसूफ कुरैशी सन्न रह गए। साथ आए थाने के ही एक पुलिसकर्मी से पूछा कि ये कौन है। ऐसे ही ड्यूटी होती है क्या।
इसे भी पढ़ें: VIDEO : दांत के दर्द का इलाज कराने गई महिला, खो बैठी आंखों की रोशनी, जानिए क्या है मामला

 

पतलून उतार सो रहा था हेड कांस्टेबल
टीआई के केबिन में हेड कांस्टेबल पैंट खोलकर सोफे पर आराम से सो रहा था। एसपी को सामने देख उसके होश उड़ गए। एसपी उसे डांटते रहे और वह जल्दी से पैंट पहनने लगा। थाने का यह हाल देख एसपी गुस्से से लाल हो गए। फिर वे कैंपस में आए। वहां थाने की गाड़ी का ड्राइवर मिल गया।
indore sp
 

पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछा
कैंपस परिसर में इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी को थाने का ड्राइवर मिल गया। उसके बाद वह उससे पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछने लगे। तुम यहां हो तो पेट्रोलिंग कैसे हो रही है। इस पर ड्राइवर कहता है कि मैं उन्हें बुलाता हूं। एसपी जब शख्त हुए तो ड्राइवर ने कहा कि वो अपनी गाड़ी से गए हैं, थोड़ी देर में मुझे बुलाया है। फिर एसपी कहते हैं कहां बुलाया, चलो, मैं चलता हूं।
इसे भी पढ़ें: दो साल की मासूम की नाक के पीछे चार माह से फंसा था टूथपेस्ट का ढक्कन

indore sp
 

पुलिसकर्मियों से पेपर मांगे
एसपी फिर थाने के ऑफिस में लौटे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पेपर मांगा। फिर उस पर वह कुछ लिखें। जैसे ही बाहर निकलते थाने के अन्य अधिकारी बाहर पहुंच गए थे। सभी सामने एसपी को देखकर सन्न रह गए। थाने की हालत देख एसपी पहले से ही गुस्से में थे।
indore sp
ली सबकी क्लास
बाहर मौजूद अधिकारियों की एसपी ने जमकर क्लास ली। इसके साथ ही उन्हें जो टास्क दिया था, उसके बार में भी जानकारी ली। उसके बाद वह दूसरे थाने के लिए निकल गए। लेकिन जब तक वह थाना परिसर में रहे पुलिसकर्मियों के होश उड़े रहे।
इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गए दल के सामने अपना घर बचाने महिला आग में कूदी, गुस्साए लोगों ने किया पथराव

indore sp
 

पांच को किया निलंबित
थानेदार के केबिन में सो रहे पुलिसकर्मी का नाम राधेश्याम त्रिपाठी है। एसपी यूसुफ अंसारी ने उसे निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी को अन्य जगहों पर भी कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। जिन्हें उन्होंने सख्त हिदायत दी है। एसपी ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों के निलंबित किया है।

Hindi News / Indore / थानेदार के केबिन में पैंट खोल सो रहा था हेड कांस्टेबल, नजारा देख ‘लाल’ हो गएं SP, 5 को किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो