कारों से आए गुंडों ने इंदौर की कॉलोनी में फैलाई थी दहशत, सनसनीखेज वीडियो वायरल
Indore Goons Terror: पहली बार सामने आया गुंडागर्दी का नया वीडियो, कारों से आए गुंडों ने इंदौर की रिहायशी कॉलोनी में मचाई दहशत, लोगों में आक्रोश, चार दिन पहले की घटना का वीडियो वायरल
Indore Goons Terror in residential colony viral video
Indore Goons Terror Viral Video: भाजपा से निष्कासित पार्षद जीतू यादव (जाटव) के गुंडों-गुर्गों का पार्षद कमलेश कालरा के घर गुंडई का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। चार जनवरी को फिल्मी स्टाइल में गुंडे-बदमाशों की गैंग 10 से ज्यादा कारों से कालरा के घर पहुंची। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों के इस तीन मिनट के वीडियो में ऐसे दृश्य और आवाजें हैं, जिन्हें बयां नहीं कर सकते।
बताया जाता है कि डर की वजह से वीडियो को जारी नहीं किया गया था। सिर पर सवार दिखा खून वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों ने आते ही खातीवाला टैंक कॉलोनी में दहशत फैला दी। जीतू का बदला लेने के लिए बदमाशों के सिर पर खून सवार था। कई तो बोलचाल में बदमाश जैसे ही लग रहे हैं।
कार से उतरते ही गालियां देने लगे। कालरा के घर में घुसकर धमकाते रहे। उत्पात को लोगों ने कैमरे में कैद करना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें धमकाया। रोड पर पड़ी वस्तु फेंकी। महिलाएं कह रही हैं, मुझे तो डर लग रहा है।
29 की सूची, दिखे 50 से ज्यादा
पुलिस ने यूं तो 29 आरोपियों की सूची बनाई है, लेकिन वीडियो में 50 से ज्यादा बदमाश दिख रहे हैं। इतने ही बदमाश कॉलोनी के बाहर खड़े होने की बात सामने आई है। दो कारों के नंबर भी वीडियो में कैद हुए। बदमाश जाते वक्त भी बीच रोड पर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे।
एफआइआर नहीं, सिंधी समाज में आक्रोश
मामले में फरार जीतू यादव पर अब तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है। इसे लेकर सिंधी समाजजन में नाराजगी है। घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस हमला कराने वाले जीतू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि कालरा ने सारे सबूत पेश कर दिए।