scriptइंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन, देखें पैकेज और डिटेल्स | South India Darshan Special Train From Indore IRCTC Special Package from 16 december | Patrika News
इंदौर

इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन, देखें पैकेज और डिटेल्स

Bharat Gaurav Train: IRCTC की स्पेशल ट्रेन दक्षिण भारत दर्शन के लिए 16 दिसंबर को इंदौर स्टेशन से रवाना होंगे…।

इंदौरNov 06, 2024 / 06:48 pm

Shailendra Sharma

Bharat Gaurav Train
Bharat Gaurav Train: Indian Railway समय-समय पर तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहता है। इसी कड़ी में दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए इंडियन रेलवे भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है जिसका टाइम टेबिल जारी कर दिया गया है। ये ट्रेन इंदौर स्टेशन से चलाई जाएगी और 9 रातों व 10 दिनों के टूर में यात्रियों को दक्षिण भारत के तिरुपति रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कराएगी।

ऐसा है टूर पैकेज..

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए चलाई जा रही भारत गौरव ट्रेन के अगर टूर पैकेज की बात की जाए तो इसे तीन श्रेणी में बांटा गया है। इनमें स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी श्रेणियां हैं जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनका खर्च निम्नानुसार है…
स्लीपर क्लास- 18 हजार रुपए प्रति यात्री
थर्ड एसी- 29 हजार 500 रूपए प्रति यात्री
सेकेंड एसी- 39 हजार रुपए प्रति यात्री

यह भी पढ़ें

IAS अधिकारी को मिठाई के डिब्बे के साथ नोटों की गड्डियां की गिफ्ट, आगे हुआ ये


इन स्टेशनों से चढ़ उतर सकेंगे यात्री

पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर सहित निर्धारित स्टेशनों से चढ़ और उतर सकेंगे। दक्षिण भारत यात्रा के इस पैकेज में तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गांधी मंडपम्, कन्याकुमारी और पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम सहित अन्य स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

Hindi News / Indore / इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन, देखें पैकेज और डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो