scriptPulses Price: अचानक बढ़ गए दालों के रेट, जानिए क्या है 1 क्विंटल का भाव | Pulses Price: The price of pulses increased suddenly | Patrika News
इंदौर

Pulses Price: अचानक बढ़ गए दालों के रेट, जानिए क्या है 1 क्विंटल का भाव

Pulses Price: घरेलू बाजार में तुवर के भाव बढ़ गए। बाकी दालों के रेट भी बढ़े हैं…..

इंदौरNov 07, 2024 / 11:23 am

Astha Awasthi

Pulses Price

Pulses Price

Toor Dal Price Hike: डॉलर की मजबूती के चलते आयातित मालों में तेजी आई है, जिससे घरेलू बाजार में तुवर के भाव बढ़ गए। चना शाम को बढ़कर 7300 रुपए क्विंटल बिका।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने पिछले साल की तुलना में चालू खरीफ सीजन के दौरान उड़द का घरेलू उत्पादन 16.04 लाख टन से करीब 25 प्रतिशत या 4 लाख टन घटकर 12.09 लाख टन पर सिमटने का अनुमान लगाया है लेकिन इसके बावजूद उद्योग-व्यापार समीक्षकों का मानना है कि निकट भविष्य में इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति संतोषजनक रहेगी ।
ये भी पढ़ें: 50 हजार यात्रियों को राहत, 22 किमी रेल ट्रैक पर बिछ रही नई रेल लाइन


मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 6700, तुवर लेमन 10000, तुवर सफेद 7350 व उड़द एफएक्यू 8650 रुपए रेट रहा।
दलहन: चना कांटा 7300, विशाल 7050 से 7100, डंकी 6600, मसूर 6050, तुवर महाराष्ट्र 10400 से 10600, कर्नाटक 10500 से 10700, निमाड़ी 8500 से 9700, मूंग गरमी का 8000 से 8100, मूंग बोल्ड 7800 से 8300, उड़द बोल्ड नया 8300 से 8800 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 8500 से 9000, मसूर दाल 7650 से 7750, बेस्ट तुवर दाल 15300 से 15400, ब्रांडेड तुवर दाल 16500, मूंग दाल 9400 से 9600, मूंग मोगर 10000 से 10100, बोल्ड 10200 से 10300, उड़द दाल 11200 से 11300, उड़द मोगर बोल्ड 11600 से 11800 रुपए क्विंटल।

प्याज भी हुआ महंगा

थोक मंडी में प्याज के दाम उछाल आया। मंडी में आलू चिप्स का 2800 से 3200, राशन का 2200 से 2600, आगरा का 2200 से 2300, प्याज सुपर 5000 से 5600, गोल्टा 4200 से 4400, लहसुन ऊंटी 35000 से 40000, बोल्ड 35000 रुपए क्विंटल बिकी।

Hindi News / Indore / Pulses Price: अचानक बढ़ गए दालों के रेट, जानिए क्या है 1 क्विंटल का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो