scriptअसिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1669 पदों को भरने की तैयारी शुरु, इस महीने आएंगी वैकेंसी ! | Sarkari Naukri 2024: Preparations started to fill 1669 posts of Assistant Professors | Patrika News
इंदौर

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1669 पदों को भरने की तैयारी शुरु, इस महीने आएंगी वैकेंसी !

Sarkari Naukri 2024: प्रोफेसर्स के खाली पद भरने के लिए मप्र लोक सेवा आयोग तैयारी कर रहा है। 30 विषयों के लिए वैकेंसी निकलेगी।

इंदौरMay 12, 2024 / 03:42 pm

Astha Awasthi

Sarkari Naukri 2024
Sarkari Naukri 2024: प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर्स के खाली पद भरने के लिए मप्र लोक सेवा आयोग तैयारी कर रहा है। फिलहाल 1669 पदों पर भर्ती के प्रक्रिया जारी है। अगस्त और नवंबर में इनकी परीक्षा होनी है। जानकारी के मुताबिक, बाकी पदों के लिए दिसंबर में विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि 2025 तक नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती कर सरकारी कॉलेजों में हो रही प्रोफसर्स की कमी को पूरा किया जा सकता है।
आयोग ने दिसंबर 2022 में 1669 पदों पर असिसटेंट प्रोफेसर्स भर्ती का विज्ञापन निकाला था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर तक 2500 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है। 30 विषयों के लिए वैकेंसी निकलेगी। हर साल कई कॉलेज शुरू हो रहे हैं, लेकिन प्रोफेसर्स की भर्ती नहीं हो रही है।
दो साल बाद भी नहीं हुई नियुक्ति

असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1669 पद भरने के लिए आयोग ने दिसंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया था। यह भर्ती प्रक्रिया 2023 में पूरी होनी थी, लेकिन दो साल बाद भी नहीं हो पाई। 2023 में तो कोई परीक्षा ही नहीं हुई। 2024 में भी दो बार तारीखें बढ़ाई गई हैं।

कब होगी वर्ष 2022 की परीक्षा ?

पहला चरण : 9 जून – 8 विषय के लिए

दूसरा चरण : 4 अगस्त – 8 विषय के लिए

तीसरा चरण : 17 नवंबर- 20 विषय के लिए

Hindi News / Indore / असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 1669 पदों को भरने की तैयारी शुरु, इस महीने आएंगी वैकेंसी !

ट्रेंडिंग वीडियो