रामचंद्रनगर रहवासी संघ और प्रसाद भंडार मार्केट खजराना बने सबसे स्वच्छ
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम ने बांटे पुरस्कारवार्ड 47 बना शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड
स्वच्छता सर्वे से जुड़ी प्रतियोगिताओं के विजेता
इंदौर. स्वच्छता सर्वे 2022 की शर्तों के मुताबिक शहर में स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता के लिए नगर निगम ने स्वच्छता से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं पिछले दिनों आयोजित की थी। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे संगठनों, व्यक्तियों को नगर निगम ने गुरूवार को पुरूस्कृत किया। इसमें जहां वार्ड 47 को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड घोषित किया गया। वहीं रामचंद्रनगर रहवासी संघ ने सबसे साफ रहवासी संघ का खिताब हासिल किया। इसी तरह से प्रसाद भंडार मार्केट खजराना ने बाजारों में सबसे साफ बाजार का पुरस्कार जीता। इस दौरान स्वच्छता के लिए काम करने वाली ट्रांसजेंडर संध्या घावरी को भी सम्मानित किया गया।
नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई प्रतियोगिताओं जिनमें बेस्ट जिंगल, बेस्ट मूवी, बेस्ट पोस्टर और ड्रांइग, बेस्ट वॉल पेटिंग, बेस्ट नुक्कड नाटक, स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, स्वच्छ वार्ड, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 टैगलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गुरूवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विजेताओं को सम्मान राशि का चेक, प्रमाण पत्र, मोमेन्टो दिया गया। इस दौरान सांसद लालवानी ने इंदौर के रहवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को इंदौर ने अभियान बनाकर जिस तरह से काम किया है, उसकी प्रशंसा देश के राष्ट्रपति खुद कर चुके हैं।
इन्हें मिला पुरस्कार
बेस्ट वार्ड
प्रथम पुरस्कार- वार्ड 47 (पूर्व पार्षद कविता खोवाल)
द्वितीय पुरस्कार – वार्ड 55 (पूर्व पार्षद छोटे यादव)
तृतीय पुरस्कार – वार्ड 36 (पूर्व पार्षद कोमल पंचोली)
स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी
प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए – इशानी पांडे
द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए – पेहल स्मार्ट सॉल्यूशन प्रा.लि.
तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए – मनीष पांडे
बेस्ट टैगलाईन
प्रथम पुरस्कार (एलेक्सा) – हर्ष सोनी
द्वितीय पुरस्कार (डिजिटल वॉच) – अशुंल आगीवाल
तृतीय पुरस्कार (ब्ल्यूटूथ स्पीकर) – प्रीति जैन
स्वच्छ इंदौर जिंगल प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (25 हजार) – कुणाल सोनी
द्वितीय पुरस्कार (15 हजार)- प्रबल जैन
तृतीय पुरस्कार (10 हजार)- दिलीप लोकरे
स्वच्छ इंदौर शॉट मूवी प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (25 हजार) – अजय खिलनानी
द्वितीय पुरस्कार (15 हजार)- ललित मोरे
तृतीय पुरस्कार (10 हजार) – शालिनी चौहान
स्वच्छ इंदौर नुक्कड नाटक प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (25 हजार) – केशव शर्मा
द्वितीय पुरस्कार (15 हजार) – उषा चोगडे
तृतीय पुरस्कार (10 हजार)- जितेन्द्र खिलनानी
स्वच्छ इंदौर पोस्टर और ड्रांइग प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (25 हजार) – जयंती कोठारी
द्वितीय पुरस्कार (15 हजार)- शुभम भरकीया
तृतीय पुरस्कार (10 हजार)- वैदेही शिरकर
स्वच्छ इंदौर वॉल पेटिंग प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (25 हजार) – राजु विश्वकर्मा
द्वितीय पुरस्कार (15 हजार) – मनोज तोमर
तृतीय पुरस्कार (10 हजार)- निशांत वर्मा
स्वच्छ शासकीय ऑफिस – प्रथम बैंक ऑफ बड़ौदा, द्वितीय इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट, तृतीय एमपी पुलिस
स्वच्छ हॉस्पिटल – प्रथम ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, द्वितीय अपोलो हॉस्पिटल, तृतीय सहज हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
स्वच्छ होटल – प्रथम मैरियट इंदौर, द्वितीय होटल पर्ल वॉज, तृतीय बेवॉच होटल
स्वच्छ बाजार – प्रथम प्रसाद भंडार मार्केट खजराना, द्वितीय मेघदूत चार्ट चौपाटी, तृतीय लोहा मंडी
रहवासी संगठन- प्रथम रामचंद्र नगर, द्वितीय नरीमन सिटी, तृतीय ओसियन पार्क
स्वच्छ स्कूल- प्रथम दी ऑस्कर स्कूल, द्वितीय पिंक फ्लावर स्कूल, तृतीय शा. अहिल्याआश्रम गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल
Hindi News / Indore / रामचंद्रनगर रहवासी संघ और प्रसाद भंडार मार्केट खजराना बने सबसे स्वच्छ