scriptक्विज के जरिए परखा एन्वायर्नमेंटल नॉलेज | Quiz competition at School of education | Patrika News
इंदौर

क्विज के जरिए परखा एन्वायर्नमेंटल नॉलेज

 पर्यावरण से जुड़े विभिन्न सवाल किसी में ओजन लेयर का जिक्र तो किसी में पॉल्यूशन लेवल.. कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग क्वेश्चन और उनके जवाब …  मौका था स्कूल ऑफ एजुकेशन में आयोजित इंटर स्कूल क्विज कॉम्पीटिशन का।

इंदौरSep 13, 2015 / 04:39 pm

इंदौर ऑनलाइन

quiz

quiz

इंदौर. पर्यावरण से जुड़े विभिन्न सवाल किसी में ओजन लेयर का जिक्र तो किसी में पॉल्यूशन लेवल.. कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग क्वेश्चन और उनके जवाब … मौका था स्कूल ऑफ एजुकेशन में आयोजित इंटर स्कूल क्विज कॉम्पीटिशन का।

इसमें स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ सोशल साइंस के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस कॉम्पीटिशन में स्कूल ऑफ सोशल साइंस की टीम फस्र्ट और स्कूल ऑफ फार्मेसी की टीम सेकंड पोजीशन पर रही।

 इस अवसर पर स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एन्वायर्नमेंट स्टडीज के प्रोफेसर डॉ. आरएन सिंह ने कहा, पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। हम कचरे को नियत स्थान पर फेंक कर, इलेक्ट्रिसिटी के कंजम्पशन को कम कर और वाहनों का प्रयोग कम कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कामाक्षी अग्निहोत्री और डॉ. मधुलिका वर्मा थी। संचालन प्रो. रमा मिश्रा ने किया और आभार वीणा पैठनकर ने माना। 

Hindi News / Indore / क्विज के जरिए परखा एन्वायर्नमेंटल नॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो