scriptपुलिस और प्रशासन की परीक्षा : कर्बला पहुंचेंगे ताजिये, धूमधाम से होगी आरती | Police and administration exam: Tajiya will reach Karbala | Patrika News
इंदौर

पुलिस और प्रशासन की परीक्षा : कर्बला पहुंचेंगे ताजिये, धूमधाम से होगी आरती

– मुहर्रम आज – सादे कपड़ों में घूमेगी पुलिस, हरकतबाजों को तुरंत उठाएंगे, भीड़ में सादे कपड़ों में घूमेगी पुलिस, हरकतबाजों को तुरंत उठाएंगे
 

इंदौरAug 09, 2022 / 11:11 am

Mohit Panchal

पुलिस और प्रशासन की परीक्षा : कर्बला पहुंचेंगे ताजिये, धूमधाम से होगी आरती

पुलिस और प्रशासन की परीक्षा : कर्बला पहुंचेंगे ताजिये, धूमधाम से होगी आरती

इंदौर । मुहर्रम पर आज शहर भर से ताजिये निकलकर कर्बला मैदान पर पहुंचेंगे। दूसरी तरफ शिया समाज मातमी जुलूस शाम को निकलेगा। इसके साथ परंपरागत तीन दिनी मेला भी शुरू हो जाएगा। इधर, मंगलवार की वजह से परंपरागत हनुमानजी की आरती भी होगी, जिसको लेकर प्रशासन व पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं।
मोह्मद पैगंबर के नवासे हसन और हुसैन की शहादत पर मुहर्रम मनाया जाता है, जिसके चलते आज शहर भर से ताजिये निकलकर कर्बला मैदान पहुंचेंगे। दोपहर से इसका सिलसिला शुरू होगा। प्रशासन ने शाम 7 बजे तक सभी ताजिये जुलूस संचालकों को कर्बला मैदान तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। शहर से छोटे-बड़े करीब 250 ताजिये निकलते हैं। इसके अलावा शाम को कागदीपुरा से शिया समाज का मातमी जुलूस भी निकलेगा, जो महू नाका होकर कर्बला मैदान पहुंचेगा।
मंगलवार : महाआरती का आयोजन, हनुमान चालीसा पाठ भी

आज मंगलवार होने की वजह से कर्बला मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती का भी आयोजन है। ङ्क्षहदू जागरण मंच के विभाग संयोजक धीरज यादव ने हमेशा की तरह महाआरती की घोषणा की है, जिन्हें प्रशासन ने रात 8.30 बजे का समय दिया है। योजना के हिसाब से धोबीघाट व अन्य जगहों से आने वाले लोग काटजू कॉलोनी के कपिलेश्वर महादेव मंदिर पर इकट्ठा होंगे। वहां से पुलिस के साये में हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
आधे घंटे का समय दिया गया है। यादव के मुताबिक आरती में मुख्य अतिथि तौर पर मंच के प्रांत संयोजक आशीष बसु शामिल होंगे। आरती से पहले हनुमान चालीसा पाठ होगा, बाद में भारत माता की आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि आरती से पहले सारे ताजिये पहुंच जाएंगे। एक तरफ आरती चलती रहेगी, दूसरी तरफ मेला भी चालू रहेगा।
प्रशासन व पुलिस सतर्क
मुहर्रम और मंगलवार एक साथ आने की वजह से प्रशासन व पुलिस खासी सक्रिय है। कले€टोरेट से लेकर महू
नाका के बीच में सौ से अधिक हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो बारीकी से नजर रख रहे हैं।
इसके अलावा दो हजार से अधिक पुलिस एसटीएफई और आरएफ के जवान तैनात किए हैं। 150 पुलिस
कर्मी आम आदमी के रूप में भीड़ में रहेंगे। जैसे ही कोई खुराफात करेगा उसे दबोच लिया जाएगा।

Hindi News / Indore / पुलिस और प्रशासन की परीक्षा : कर्बला पहुंचेंगे ताजिये, धूमधाम से होगी आरती

ट्रेंडिंग वीडियो