scriptदो मंजिला घर की पार्किंग में लगी आग, 15 का घुटने लगा दम, आधी रात में मची भगदड़ | Massive Fire in Indore in a house parking people Rescued | Patrika News
इंदौर

दो मंजिला घर की पार्किंग में लगी आग, 15 का घुटने लगा दम, आधी रात में मची भगदड़

Massive fire Indore: दो मंजिला मकान की पार्किंग में देर रात अचानक आग में 15 लोगों की जान पर बन आई।

इंदौरJan 23, 2025 / 10:27 am

Sanjana Kumar

Indore News

Massive Fire Indore: पार्किंग में लगी आग से जलकर राख हो गए वाहन.

Massive Fire Indore: दो मंजिला मकान की पार्किंग में देर रात अचानक आग में 15 लोगों की जान पर बन आई। देर रात लगी आग में चार वाहन जलकर खाक हो गए और पूरे घर में धुआं भर गया। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। परदेशीपुरा में हुई जब आग लगी, तब परिवार गहरी नींद में था। दो दर्जन से अधिक सदस्य शोर-शराबे के बाद जागे और मदद के लिए आवाज लगाई। परिवार के सदस्य सीढिय़ों से छत पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे में आग बुझाई और 15 लोगों का रेस्क्यू किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आधी रात को मची भगदड़

दमकल विभाग के मुताबिक, रात 2.41 बजे सुरेंद्र पिता उमाशंकर जायसवाल के मकान में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग के एएसआइ सुशील दुबे ने बताया, ढाई हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। तब तक तीन दोपहिया और एक साइकिल आग की चपेट में आ चुके थे। मकान में 15 सदस्य रहते हैं, जिनमें से छह सदस्य फस्र्ट फ्लोर पर फंसे थे। सभी को सुरक्षित निकाला गया। एक सदस्य को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल भेजा गया। घटना मंगलवार देर रात की है।

Hindi News / Indore / दो मंजिला घर की पार्किंग में लगी आग, 15 का घुटने लगा दम, आधी रात में मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो