scriptनामी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे ये सरकारी स्कूल, इस योजना से आधुनिक होंगे सरकारी स्कूल | pm shri school_ Prime Minister School for Rising India | Patrika News
इंदौर

नामी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे ये सरकारी स्कूल, इस योजना से आधुनिक होंगे सरकारी स्कूल

मध्यप्रदेश के स्कूलों में आएगा बदलाव…। सीएम राउज के साथ ही पीएमश्री स्कूलों से बदल जाएंगे स्कूल…। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सबकुछ होगा नया, ग्रीन होंगे स्कूल

इंदौरNov 15, 2022 / 09:59 am

Manish Gite

pmshri.png

 

इंदौर. सरकारी स्कूलों के दिन फिरने वाले हैं, क्योंकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें संवारने वाले हैं। स्कूलों को नया रूप देकर निजी स्कूलों की तर्ज पर संसाधन जुटाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इंदौर के 34 स्कूलों को पहले दौर में चिन्हित किया है। ये स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर देंगे। स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ये स्कूल पूरी तरह ग्रीन रहेंगे।

 

प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षक दिवस पर देश के सरकारी स्कूलों को उन्नत बनाने के लिए पीएम श्री (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना की घोषणा की थी। देश के हर ब्लॉक स्तर पर 14 हजार 500 पीएम श्री स्कूलों को स्थापित किया जाना है। योजना के तहत पुराने स्कूलों को अपग्रेड कर स्मार्ट बनाया जाएगा। स्कूलों का नया इंफास्ट्रक्चर, स्मार्ट कक्षाएं, खेल, लैब समेत तकनीकी संसाधन जुटाए जाएंगे। कुल मिलाकर ये स्कूल आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से लैस होंगे।

 

PM SHRI Yojana

स्कूलों ने किए आवेदन

एडीपीसी नरेन्द्र जैन ने बताया कि सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे बदलाव आएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी। डायस कोड के आधार पर 34 स्कूल चि न्हित किए हैं। इन स्कूलों को योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। स्कूलों ने आवेदन दिए हैं। योजना के पैमाने को जो स्कूल पूरा करेंगे, उन्हें इसमें शामिल किया जाएगा। स्कूलों की संख्या केंद्र की ओर से फिलहाल नहीं मिली है।


सौर ऊर्जा से बनेंगे ग्रीन स्कूल

इन स्कूलों में पढ़ाई, खेल और कौशल विकास की आधुनिक सुविधाएं तो जुटाई जाएंगी, इसके अलावा पूरा परिसर ग्रीन रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन की झलक स्कूलों में दिखाई देगी। सौर ऊर्जा, एलइडी लाइट, पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण, पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम और अध्ययन भी पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

Hindi News / Indore / नामी प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे ये सरकारी स्कूल, इस योजना से आधुनिक होंगे सरकारी स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो