scriptदिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद | Patrika Indore Diwali Carnival | Patrika News
इंदौर

दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

Indore News : पत्रिका दिवाली कार्निवाल बना फूड, फन और शॉपिंग का परफेक्ट कॉम्बो, शहरवासी कर रहे जमकर एंजॉय

इंदौरOct 21, 2019 / 06:14 pm

राजेश मिश्रा

दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

इंदौर. पत्रिका दिवाली कार्निवाल में रविवार को दिवाली शॉपिंग के साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद शहरवासियों ने लिया। जयपुरी साडिय़ां, डिजाइनर ड्रेसेस, होम अप्लायंस, डेकोरेटिव आइटम्स के साथ एफएमसीजी प्रोडक्टस की ढेरों वैराइटी मेले में देखने को मिली। बच्चों से लेकर बड़ों सभी ने इस मेले का आनंद लिया। जुनिआटा कम्प्यूटेक के अनमोल सोनी ने बताया, एंटीक डेकोरेटिव गैजेट्स काफी खास है इसमें म्यूजिकल लैम्पस, वॉटर कैंडल्स सहित कई तरह के डेकोरिटव आइटम्स हमारे पास हैं। इसके अलावा कैमरा, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल एसेसरीज आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा क्लीनिंग रोबोट है जो फिक्स टाइमिंग के हिसाब से घर की क्लीनिंग करता है।
बालाजी अप्लायंसेस के मनोज जैन ने बताया, मेले में हम फै बर कंपनी के किचन चिमनी, होब कुक टॉप, माइतक्रोवेव ओटीजी और वॉटर प्यूरीफायर प्रोडक्टस लेकर आए हैं। इसमें कई तरह के खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इंदौर में ही कंपनी का सर्विस सेंटर सेट अप भी है। अजफरान इनोवेशन के राजीव सिन्हा ने बताया, हम ऑर्गेनिक प्रोडक्टस की रेंज लेकर आए हैं। कॉस्मेटिक्स, लिक्विड डिर्टजेंट,बेबी केयर सोप, कुकिंग ऑयल जिसमें मस्टर्ड, कोकोनट, सनफ्लॉवर ऑयल आदि हमारे पास उपलब्ध हैं। रिद्म इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (एआर एंटरप्राइजेज) के निलेश जैन ने बताया, दिवाली को ध्यान में रखते हुए मेले में प्रीमियम क्वालिटी के रवा, मैदा, सूजी, आटा, गुलाब जामुन मिक्स लेकर आए हैं। इस आटे की रोटी नरम और स्वादिष्ट बनती है। ५ किलो आटे के साथ आधा किलो मैदा, सूजी, रवा, दलिया मुफ्त जैसे कई आकषर्क ऑफर प्रदान किए जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में समाचार पत्र विक्रेता (एजेंट) राकेश शर्मा, मनोज बोरहेडव, गौरव साहू, संतोष शर्मा, पंकज ओसवाल सहित अन्य एजेंट और वितरक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्वागत सर्कुलेशन शाखा के उप महा-प्रबंधक राजेंद्र दलाल, सीनियर मैनेजर जगदीश कंडीरा, सर्कुलेशन शाखा मैनेजर अनिल सेन ने किया। पुष्प ब्रांड मसाला के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार राणा विशिष्ट अतिथि थे। संचालन पीआरओ गणेश चौधरी ने किया।
दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का आकषर्ण
कार्निवाल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी महिलाओं के आकषर्ण का केंद्र बन रही है। ज्वेलरी पर ट्रेडिशनल वर्क और यूनिक डिजाइंस काफी पसंद की जा रही है। पोलकी वर्क, कुंदन वर्क, ट्राइबल और विंटेज ज्वेलरी की काफी डिमांड है। इसके साथ कई प्रकार के झुमकियां, टॉप्स और रिंग्स भी अवेलेबल है।

दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद
दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद
दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद
दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

Hindi News / Indore / दिवाली शॉपिंग और लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

ट्रेंडिंग वीडियो