पीड़िता बोली- मेरी जिंदगी क्यों खराब की
जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में लेकर पहुंची। तो पीड़िता भी वहां पहुंच गई। यहां उसे लेकर पहुंचने पर महिला ने आपत्ति जताई और कार के सामने ही खड़ी हो गई। जब पुलिस आरोपी को कोर्ट की ओर जाने लगी तो पीड़िता भी वहां पहुंच गई और आरोपी को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद पुलिस दौड़ाकर आरोपी को कोर्ट में ले गई। इस दौरान महिला ने आरोपी से कहा कि मेरी जिंदगी क्यों खराब की।
बीजेपी ने सरपंच पति को छह साल के लिए किया निष्कासित
इस घटना की जानकारी लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने सरपंच पति लेखराज डाबी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। लेटर में साफतौर पर स्पष्ट किया गया है कि आपके द्वारा किए कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में पहले भी आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण आपके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।