script‘मेरी जिंदगी क्यों खराब की’…रेप पीड़िता ने आरोपी को थप्पड़ जड़कर निकाली भड़ास | MP News Why did you spoil my life Rape victim vents her anger by slapping accused | Patrika News
इंदौर

‘मेरी जिंदगी क्यों खराब की’…रेप पीड़िता ने आरोपी को थप्पड़ जड़कर निकाली भड़ास

MP News: इंदौर में बीजेपी नेत्री से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां महिला ने कोर्ट में आरोपी थप्पड़ जड़ दिए।

इंदौरJan 25, 2025 / 08:01 pm

Himanshu Singh

indore news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पीड़िता ने आरोप को पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए। बता दें कि, बीजेपी ने सरपंच को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पीड़िता बोली- मेरी जिंदगी क्यों खराब की


जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में लेकर पहुंची। तो पीड़िता भी वहां पहुंच गई। यहां उसे लेकर पहुंचने पर महिला ने आपत्ति जताई और कार के सामने ही खड़ी हो गई। जब पुलिस आरोपी को कोर्ट की ओर जाने लगी तो पीड़िता भी वहां पहुंच गई और आरोपी को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद पुलिस दौड़ाकर आरोपी को कोर्ट में ले गई। इस दौरान महिला ने आरोपी से कहा कि मेरी जिंदगी क्यों खराब की।
दरअसल, बीते दिनों बीजेपी नेत्री की ओर से सिमरोल थाने में सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ रेप का मामला दर्जस कराया था। जिसमें पीड़िता का आरोप था कि सरपंच पति ने उसे शादी का झांसा देकर एक साल का लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट बनवाया और ढाई साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने महिला का एबॉर्शन करा दिया।

बीजेपी ने सरपंच पति को छह साल के लिए किया निष्कासित


इस घटना की जानकारी लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने सरपंच पति लेखराज डाबी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। लेटर में साफतौर पर स्पष्ट किया गया है कि आपके द्वारा किए कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में पहले भी आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण आपके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

Hindi News / Indore / ‘मेरी जिंदगी क्यों खराब की’…रेप पीड़िता ने आरोपी को थप्पड़ जड़कर निकाली भड़ास

ट्रेंडिंग वीडियो