इंदौर

छुट्टी नहीं मिली तो महिला कॉन्स्टेबल ने पिता से फोन पर बात की और फिर…

mp news: काफी देर तक जब महिला कॉन्स्टेबल ने फोन नहीं उठाया तो दोस्त घर पहुंचा तो फांसी पर लटका पाया…।

इंदौरJan 26, 2025 / 04:23 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला कॉन्स्टेबल का नाम मानसी है जो कि महू नाका ट्रैफिक थाने में पदस्थ थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी परिचित की शादी में जाने के लिए मानसी ने छुट्टी मांगी थी। दोस्त जब रात में फोन न उठाने के कारण मानसी के घर पहुंचा तो उसे फांसी पर लटका पाया। मानसी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिता से फोन पर बात की और फिर…

घटना शहर के बाणगंगा थाना इलाके की है जहां कुम्हार खाड़ी में महिला कॉन्स्टेबल मानसी मुराडिया एक किराए के मकान में रहती थी। मानसी मूल रूप से सुंदरेल सतवास की रहने वाली थी। उसने परिचित की शादी में जाने के लिए छुट्टी मांगी थी। शनिवार को वो ड्यूटी से घर लौटी और पिता से फोन पर बातचीत की। पिता से कुछ देर तक बात करने के बाद मानसी ने खाना बनाने की बात कहकर फोन काट दिया। जिसके बाद देर रात परिजन को मानसी के खुदकुशी करने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें

शादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान…


फोन नहीं उठाया तो दोस्त घर पहुंचा..

मानसी के परिजन ने बताया कि उन्हें शनिवार देर रात मानसी के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि मानसी का आयुष नाम का दोस्त फोन न उठाने के कारण मानसी के कमरे पर पहुंचा था जहां उसने मानसी को फांसी के फंदे पर लटका देखा और फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि आयुष का फोन अब बंद जा रहा है। मानसी के परिजन ने बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका जाहिर की है।

यह भी पढ़ें

स्पीड ब्रेकर ने दी जिंदगी, एंबुलेंस उछलते ही चलने लगीं सांसें


Hindi News / Indore / छुट्टी नहीं मिली तो महिला कॉन्स्टेबल ने पिता से फोन पर बात की और फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.