लसूड़िया थाना इलाके के एक स्कूल में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच रेस का कराई जा रही थी। इस रेस में आठवीं क्लास में पढ़ने वाला स्टूडेंट सुब्रत दूसा भी हिस्सा ले रहा था। उसके माता-पिता भी उसका हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल आए हुए थे। लेकिन रेस के दौरान दौड़ते-दौड़ते अचानक सुब्रत बेहोश होकर गिर गया। तुरंत परिजन व स्कूल का स्टाफ सुब्रत को उठाकर पास के अस्पताल ले कर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुब्रत को मृत घोषित कर दिया। सुब्रत की मौत किस कारण हुई इसका पता नहीं चल पाया है। उसके माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया और डेडबॉडी अपने साथ अपने गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने इतना जरूर बताया है कि सुब्रत पहले से ही हार्ट की बीमारी से जूझ रहा था।