इंदौर

एमपी के मंत्री के हाथ से जाएगा यह पद! रायशुमारी के विपरीत नियुक्ति पर अड़े विजयवर्गीय

Kailash Vijayvargiya News एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर जिलाध्यक्ष पद पर अड़े

इंदौरJan 26, 2025 / 03:50 pm

deepak deewan

Kailash Vijayvargiya

मध्यप्रदेश में इंदौर बीजेपी के दोनों प्रमुख पदों के लिए अंदरूनी खींचतान जारी है। वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्य के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ​इंदौर में जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी के विपरीत नियुक्ति पर अड़े हुए हैं। यह गुत्थी सुलझाने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विधायकों से बात की है। कैलाश विजयवर्गीय चिंटू वर्मा के नाम पर अड़े हैं। कहा जा रहा है कि ऐसे में इंदौर नगर अध्यक्ष पद से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा।
प्रदेश में भाजपा के 62 जिलों में से 60 में अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है। अब केवल इंदौर ही बाकी है। इंदौर भाजपा नगर व ग्रामीण अध्यक्ष को लेकर पार्टी ने पिछले दिनों रायशुमारी कराई। उसके अनुसार जिले में अंतर दयाल और शहर में सुमित मिश्रा को अन्य दावेदारों से अधिक पसंद किया गया।
इधर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जिले में चिंटू वर्मा को दूसरी बार अध्यक्ष बनाने पर अड़े हैं तो नगर अध्यक्ष पद के लिए टीनू जैन पर जोर दे रहे हैं, जबकि उनकी बाकी टीम का फोकस सुमित मिश्रा पर है।
यह भी पढ़ें: एमपी का गंदा टीचर, घर पर बुलाकर दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट का किया यौन शोषण

विजयवर्गीय की पसंद से नियुक्ति होती है तो रायशुमारी की धज्जियां उड़ जाएगी। ऐसी स्थिति में बवाल भी हो सकता है, जिससे प्रदेश संगठन की छवि राष्ट्रीय स्तर पर खराब हो सकती है।
इसके चलते सुलह की कमान अब हितानंद ने संभाली है। इंदौर नगर और ग्रामीण अध्यक्ष की गुत्थी सुलझाने के लिए हितानंद ने इंदौर के सभी विधायकों से बात कर मंशा जानने का प्रयास किया है। उन्होंने जिले के सभी नौ विधायकों से फोन पर पूछा कि वे क्या चाहते हैं। माना जा रहा है कि विधायकों की राय के बाद प्रदेश संगठन दोनों अध्यक्षों की घोषणा कर सकता है।
नगर से हाथ धोना पड़ेगा
इंदौर में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाएगा, जो जमीनी कार्यकर्ता होने के साथ विभिन्न पदों पर रहा हो। संदेश दिया जाएगा कि पार्टी आम कार्यकर्ताओं की चिंता करती है। सूत्रों का कहना है, विजयवर्गीय चिंटू के नाम पर अड़े हैं। ऐसे में नगर से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा। मिश्रा से नाराजगी विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / एमपी के मंत्री के हाथ से जाएगा यह पद! रायशुमारी के विपरीत नियुक्ति पर अड़े विजयवर्गीय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.