scriptभगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा 7 को | Lord Jagannath's celebration procession | Patrika News
इंदौर

भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा 7 को

– इस्कॉन मंदिर समिति पदाधिकारी एवं अन्य समाजों के प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक
 

इंदौरJul 01, 2019 / 08:57 pm

सुधीर पंडित

Lord Jagannath's

Lord Jagannath’s

इंदौर। इस्कॉन मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा इस वर्ष रविवार 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे सयाजी चौराहा स्थित गिरधर महल से निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों व रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को मधुमिलन स्थित कीबे कंपाउण्ड में इस्कॉन मंदिर के महामनदास महाराज के सान्निध्य में बैठक हुई। इसमें
शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य समाजों के भी पदाधिकारियों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार व सुझाव रखें। बैठक में निर्णय लिया गया भगवान जगन्नाथ की यात्रा एकता व भाईचारे के साथ ही सर्वधर्म समभाव के संदेश के साथ निकाली जाएगी। इस्कॉन मंदिर समिति एवं रथयात्रा समिति अध्यक्ष पीड़ी अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बताया इंदौर में भगवान जगन्नाथ की की यात्रा सभी समाजों के साथ-साथ सभी धर्म गुरुओं के सान्निध्य में निकाली जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा युवाओं को अपने धर्म, समाज और संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य के साथ निकाली जाएगी साथ ही इसके लिए सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। जिससे इस रथयात्रा के माध्यम से एकता व भाईचारे का संदेश भी दिया जाएगा। भगवान जगन्नाथ की यह शोभायात्रा साधु-संतों के सान्निध्य में निकाली जाएगी। सयाजी स्थित गिरधर महल से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की इस शोभायात्रा की शुरूआत महाआरती के साथ साथ की जाएगी। इसके पश्चात शोभायात्रा पाटनीपुरा, मालवा मील, जंजीरवाला चौराहा, 56 दुकान होते हुए बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स पहुंचेगी, जहां इस यात्रा का समापन होगा। यात्रा के समापन के पश्चात इस्कॉन मंदिर के महामनदास सहित अन्य संतों के आर्शीवचन भी होंगे। जो युवाओं के साथ-साथ समाज और संस्कृति पर सभी भक्तों को संबोधित करेंगे।
फ ोल्डर का हुआ विमोचन

भगवान जगन्नाथ की यह शोभायात्रा के लिए बैठक के दौरान ही इस्कॉन मंदिर के महामनदास के सान्निध्य में फ ोल्डर का विमोचन भी किया।

Hindi News / Indore / भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा 7 को

ट्रेंडिंग वीडियो